महर्षि आजाद स्टेडियम मे खेल समिति की बैठक हुई संपन्न ।
महर्षि आजाद स्टेडियम मे खेल समिति की बैठक हुई संपन्न । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां क्षेत्र के मेगास्टार महर्षिआजाद स्टेडियम मेढ़ी मे 2021 में होनेवाले राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर खेल समिति की बैठक हुई सम्पन्न । जिससे बैठक मे खास चर्चा दर्शकों की बढ़ती हुई संख्या पर की गई जिसको
महर्षि आजाद स्टेडियम मे खेल समिति की बैठक हुई संपन्न ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
सुरियावां क्षेत्र के मेगास्टार महर्षिआजाद स्टेडियम मेढ़ी मे 2021 में होनेवाले राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर खेल समिति की बैठक हुई सम्पन्न । जिससे बैठक मे खास चर्चा दर्शकों की बढ़ती हुई संख्या पर की गई जिसको देखते हुये आयोजन समिति ने फैसला लिया
कि इस बार दर्शकों के लिए उनके मोबाइल पर ही लाइव वीडियो प्रसारण किया जायेगा ताकि दर्शक घर पर ही प्रतियोगिता का आनन्द ले सके । जिससे वह मैदान में ना आ कर के भी घर पर बैठकर ही मैच का गेद टू गेद का आनंद लें सके।मुंबई से आये टेक्नीशियन शिव धनी यादव ने बताया कि अगर प्रतियोगिता कराई जाएगी
तो मैं पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष लाइव स्कोर की जगह पर लाइव वीडियो की व्यवस्था कराई जायेगी जिसको लेकर मैदान में कई आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे जिससे दर्शक अपने मोबाइल पर अपने घर बैठ कर के ही पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं,
समिति के उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने मैदान में पहुंच कर विकेट की मिट्टी को परखा और उन्होंने कहा कि कुछ और मिट्टी की जरूरत पड़ेगी क्योकि बारिश में डाली गई कुछ मिट्टी हटके निकल गई है। बैठक में हिस्सा लेने वाले सचिव अमर सिंह ,अनिल बिंद आदि लोग मौजूद रहे ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List