आगामी चुनाव में यूपी में भी पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार-मनीष त्रिपाठी ।

◆आम आदमी पार्टी की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न◆ गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक भदोही कस्बे के अयोध्यापुरी कालोनी मे जिला -ध्यक्ष मनोज गुप्ता के अध्यक्षता मे़ं सम्पन्न हुई।जिसमे प्रदेश सचिव व भदोही के जिला प्रभारी मनीष त्रिपाठी व शिव शंकर ठठेर भी मौजूद रहे।बैठक मे पार्टी के राष्ट्रीय

◆आम आदमी पार्टी की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न◆

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक भदोही कस्बे के अयोध्यापुरी कालोनी मे जिला -ध्यक्ष मनोज गुप्ता के अध्यक्षता मे़ं सम्पन्न हुई।जिसमे प्रदेश सचिव व भदोही के जिला प्रभारी मनीष त्रिपाठी व शिव शंकर ठठेर भी मौजूद रहे।बैठक मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल की प्रदेश में विधानसभा चुनाव लडने की घोषणा के बाद जिले मे पार्टी का जनाधार बूथ स्तर तक मजबूत करने पर चर्चा हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि अब पार्टी की बैठकों का दौर न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर करने की आवश्यकता है।हमें पार्टी का जनाधार बढाने के लिए बूथ स्तर तक जनसंपर्क व संवाद कायम करना होगा।  आम आदमी पार्टी उर्जावान जुझारू कार्यकर्ताओ का समूह है, और 2022 तक अपने मेहनत के बल पर उत्तर प्रदेश मे पूर्व बहुमत की सरकार बनायेगी।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

बैठक को सम्बंधित करते हुये प्रदेश सचिव शिव शंकर ठठेर ने कहा कि दिल्ली दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश मे अच्छी शिक्षा, निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छी व साफ-सुथरी सडक व रोजगार जैसी सुविधाएं देने का काम आम आदमी पार्टी करगी।इसके लिए हमे जाति धर्म की सोच से परे हटकर विकास की बात करनी होगी। जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि 2022 तक पार्टी जिला से लेकर बूथ तक मजबूत होगा।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

इस अवसर पर कलाधर दूबे, अविनाश पासी,राजधर बिंद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  सभी को विधानसभा प्रभार की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर   जिलाध्यक्ष सीमा खान,गुडिया, अशोक यादव, महेंद्रनाथ पाल, डा. दानिस फरहान, लालधर बिन्द,श्रीनाथ,राज मणि बिंद, पंचम लाल बिंद,खालिक  व   पार्टी के अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel