क्या भाजपा जिलाध्यक्ष के वायरल आडियो का स्वतः संज्ञान लेगी भदोही पुलिस?

सीओ को गाली देने का आडियो हुआ है वायरल। । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार तो सुशासन की बात को लेकर काफी सक्रिय है और इसमें कही भी कोई खोट की बात आने पर त्वरित कार्यवाही भी लापरवाही लोगो के खिलाफ होती है। लेकिन सरकार के इस सुशासन में कही न कही कुछ जिम्मेदार

सीओ को गाली देने का आडियो हुआ है वायरल। ।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

सरकार तो सुशासन की बात को लेकर काफी सक्रिय है और इसमें कही भी कोई खोट की बात आने पर त्वरित कार्यवाही भी लापरवाही लोगो के खिलाफ होती है। लेकिन सरकार के इस सुशासन में कही न कही कुछ जिम्मेदार लोगों की वजह से बैकफुट पर जाना पडता है। अब इसे सत्ता का नशा कहा जाये कि व्यक्तिगत शक्ति जो जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी को गाली देकर अपना रूतबा दिखाया जाये।

एक ऐसा ही मामला आजकल भदोही जिले में देखा जा रहा है जहां पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव इस समय काफी चर्चा में है। क्योकि इधर कुछ दिन से विनय श्रीवास्तव का एक के बाद एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष समेत जिले के भाजपा नेता बैकफुट पर है। और वायरल आडियो पर केवल सफाई देते फिर रहे है।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

विनय श्रीवास्तव ने एक आडियो में ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की है तथा दूसरे में जिले के दो सीओ को गाली देते हुए सुनाई दे रहे है। अब यहां सवाल उठता है कि क्या भदोही पुलिस भाजपा के जिलाध्यक्ष के आडियो का स्वतः संज्ञान लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही करती है या केवल सत्ता की हनक से उनको अभयदान दे देती है।

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

क्योकि यही भदोही पुलिस ने ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र के एक वायरल आडियो का स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही की थी और अब भाजपा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ भदोही पुलिस क्या करती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेकिन भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव का वायरल आडियो भाजपा के लिए फजीहत तो बन ही गया है। और इन वायरल आडियो को लेकर भाजपा के विरोधी काफी चुटकी ले रहे है। और भाजपा के लोग इस वायरल आडियो से बचते नजर आ रहे है।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel