अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से व्यापार ठप, व्यापारियों की बढ़ी बेचैनी

आकाश कश्यप ठूठीबारी, महाराजगंज। विगत दो दिन पहले सड़क पर अतिक्रमण व मलबे हटाने को लेकर मुनादी की गई जिसमें सड़को पर बिखरे पड़े मलबे को व्यापारी हटवाते हुए नजर आए। साथ ही सड़क पर मलबे व टूटी आशियाना देख गृहस्वामी तथा व्यापारी मायूस दिखाई देने लगे व्यापार ठप होने से व्यापारियों को काफी परेशानियां

आकाश कश्यप

ठूठीबारी, महाराजगंज। विगत दो दिन पहले सड़क पर अतिक्रमण व मलबे हटाने को लेकर मुनादी की गई जिसमें सड़को पर बिखरे पड़े मलबे को व्यापारी हटवाते हुए नजर आए।

साथ ही सड़क पर मलबे व टूटी आशियाना देख गृहस्वामी तथा व्यापारी मायूस दिखाई देने लगे व्यापार ठप होने से व्यापारियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। एक तरफ कोरोना महामारी को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर विगत कई महीनों से बंद है,

जिसकी मार स्थानीय व्यापारियों को पहले से ही झेलनी पड़ रही थी तो वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से व्यापारी दूसरी बार परेशानियों का मार झेलने को विवश हो गए हैं। यही कारण है कि आज व्यापारियों की नींद पूरी तरह से उड़ी हुई है। वहीं मकान पर बुलडोजर चलने से व्यापारियों को सारा सामान हटाना पड़ा जिससे बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024