सांसद व विधायक ने किया तीन किलोमीटर लंबी संपर्क मार्ग का लोकार्पण
प्रदीप कुमार चौधरी हरपुर तिवारी/ महराजगंज : परतावल विकास खंड के सिसवां मुन्शी चौराहे से जमुनिया को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर लंबी सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण सांसद पंकज चौधरी ने किया। जहां 153.96 लाख की लागत से बने इस पक्की सड़क से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। इस नेक कार्य के लिए सांसद व प्राक्कलन
प्रदीप कुमार चौधरी
हरपुर तिवारी/ महराजगंज : परतावल विकास खंड के सिसवां मुन्शी चौराहे से जमुनिया को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर लंबी सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण सांसद पंकज चौधरी ने किया। जहां 153.96 लाख की लागत से बने इस पक्की सड़क से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। इस नेक कार्य के लिए सांसद व प्राक्कलन समिति के सभापति एवं विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के प्रति क्षेत्र वासियों ने आभार व्यक्त किया।
हियुवा के जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह ने सांसद तथा विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अनिल यादव ने किया।
इस अवसर पर उमेश गुप्ता, उमाशंकर चौधरी, शंभू सिंह पटेल, पूर्णमासी यादव, अमरनाथ पटेल, राम जतन, प्रदीप उपाध्याय, अवधेश प्रजापति, संदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Comment List