
जमीनी विवाद में चेयरमैन समर्थक व दुकानदार आपस में भिड़े, चले -पत्थर
स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। नगर पंचायत औरास के मोहल्ला ठकुराना में बने भुइयांदेवी मंदिर के पास नवनिर्मित बारात घर के पास न्यायालय में लंबित मामले की दीवार तोड़ने को लेकर सोमवार को चेयरमैन से कहासुनी के बाद हुए दो पक्षों में विवाद के बाद चेयरमैन समर्थकों व दुकानदार के परिजनों में जमकर ईंट-पत्थर व
स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। नगर पंचायत औरास के मोहल्ला ठकुराना में बने भुइयांदेवी मंदिर के पास नवनिर्मित बारात घर के पास न्यायालय में लंबित मामले की दीवार तोड़ने को लेकर सोमवार को चेयरमैन से कहासुनी के बाद हुए दो पक्षों में विवाद के बाद चेयरमैन समर्थकों व दुकानदार के परिजनों में जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले जिनमें आधा दर्जन लोगों को चोंटे आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ईंट-पत्थर चला रहे लोग भाग गये।
-
जमीनी विवाद में चेयरमैन समर्थक व दुकानदार आपस में भिड़े, चले ईट-पत्थर
बताते चलें कि नगर पंचायत द्वारा स्वीकृत बारात घर ठेकेदार द्वारा कस्बे के ही मोहल्ला ठकुरहना में भुंइयां देवी मंदिर के पास बनवाया जा रहा है। उसी के बगल में दुर्गा सोनी पुत्र रामसनेही का मकान है जिसे नगर प्रशासन अपनी जमीन बताता है। जिसपर एसडीएम के आदेश पर ईओ ने दुर्गा सोनी व अन्य के खिलाफ 5 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद सुबह उधर से निकले चेयरमैन ने दीवार उठी देख पूंछताछ की।
इसी बात को लेकर चेयरमैन व व्यवसायी में कहासुनी होने लगी तभी चेयरमैन ने अपने समर्थकों व पुलिस को फोन कर बात बताई जिसपर दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले जिसमें रामसनेही सोनी उसके पारिवारिक सदस्यों व चेयरमैन के चालक कपिल सिंह सहित अन्य समर्थकों भी घायल हो गए। उक्त मामले में सीओ बांगरमऊ व थानाध्यक्ष राजबहादुर ने सोमवार को घटनास्थल पर जाकर विवादित जमीन को देखा तथा दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात लाने की बात कही। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List