एक गुट ने कल कराया था नामांकन, दूसरे ने घोषित कर दी नई कमेटी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। उन्नाव बार एसोसिएशन में चल रहे घमासान से प्रेरणा लेते हुए तहसील सफीपुर का बार चुनाव भी इस बार अखाड़ा बन गया। चुनाव को लेकर दो गुटो में बंटे बार एसोसिएशन के एक गुट ने आज मॉडल बाईलॉज के अनुसार बार की नई कमेटी की घोषणा कर दी। जिसकी खबर दूसरे

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। उन्नाव बार एसोसिएशन में चल रहे घमासान से प्रेरणा लेते हुए तहसील सफीपुर का बार चुनाव भी इस बार अखाड़ा बन गया। चुनाव को लेकर दो गुटो में बंटे बार एसोसिएशन के एक गुट ने आज मॉडल बाईलॉज के अनुसार बार की नई कमेटी की घोषणा कर दी। जिसकी खबर दूसरे गुट को लगते ही निवर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया।बताते चले इस समय बार एसोसिएशन सफीपुर के चुनाव को लेकर दो गुट आमने सामने हो गयेे है।

एक गुट में एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा एक दिन पूर्व नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई गई थी जिसमें विभिन्न पदों के लिए 10 लोगो ने नामांकन कराया था। जिसका चुनाव आगामी 22 को होना सुनिश्चित हुआ है। जिसपर एल्डर कमेटी पर आरोप लगाते हुए दूसरे गुट ने आज मॉडल बाईलॉज के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु ज्ञानप्रकाश शुक्ल व विष्णुकान्त मिश्र ने नामांकन कराया था जिसमें विष्णुकांत ने अपना नाम वापस ले लिया जिसमें अध्यक्ष पद से ज्ञानशंकर शुक्ला को निर्विरोध घोषित कर दिया

गया व महामंत्री पद से राजेंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद से मुख्तार अहमद, सहायक उपाध्यक्ष शंभू यादव को घोषित किया गया। जिसपर दूसरे गुट ने नवनिर्वाचित टीम के बिरोध में एक आदेश पारित किया गया जिसमें लिखा है कि चेयरमैन एल्डर कमेटी अधिवक्ता संघ सफीपुर द्वारा प्रेषित कर अवगत कराया गया है कि अधिवक्ता संघ सफीपुर के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीकांत कनौजिया व महामंत्री हरिप्रकाश कुशवाहा बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा पारित आदेश की अवहेलना व अराजकता का माहौल बार भवन की चाबी न देना

कुछ लोगों के द्वारा एल्डर कमेटी के अध्यक्ष के साथ गाली-गलौज करने के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए अपने समस्त बिंदुओं पर अपने लिखित जवाब में 25 सितम्बर 2020 को समक्ष बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश में उपस्थित करे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel