
बच्चे शिक्षा के साथ नैतिकता का पाठ सीखेंगे तो एक संतुलित समाज की स्थापना होगी: एडिशनल एसपी
ब्यूरो चीफ-विवेक पाण्डेअम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा प्रभावती कैलाश (पी के) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा से विरत बच्चों को स्कूली शिक्षा दिलाने के लिए किया गया प्रयास अम्बेडकरनगर के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा से दूर थे उन्हें शिक्षा की प्रकाश स्तंभ की ज्योति प्रकाशित कर
ब्यूरो चीफ-विवेक पाण्डे
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा प्रभावती कैलाश (पी के) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा से विरत बच्चों को स्कूली शिक्षा दिलाने के लिए किया गया प्रयास अम्बेडकरनगर के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा से दूर थे उन्हें शिक्षा की प्रकाश स्तंभ की ज्योति प्रकाशित कर रही है बच्चों को शिक्षा एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए अभिभावक के रूप में पुलिस लाइन के सभागार में मौजूद एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ नैतिकता का पाठ सीखेंगे तो एक संतुलित समाज की स्थापना होगी और यह प्रयास अभिभावकों के जागरूकता से ही संभव होगा। पुलिस लाइन के सभागार में बच्चों के लिए क्लास ने एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए ज्ञान का बीज अंकुरित होते देख प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि जीवन में एक अनोखा अनुभव महसूस कर रहा हूं। बच्चों के चेहरे पर शिक्षा की अनोखी आभा के साथ मुस्कान समाज के लिए एक मिशाल होगा। इस पुनीत कार्य की प्रेरणा जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र से मिला। पुलिस लाइन के सभागार में नैतिकता का पाठ पढ़ रहे बच्चों के बीच प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य मोहम्मद जावेद राईन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फैजान कुरैशी, शुजात अली खान, लक्ष्मीकांत यादव के साथ आर आई पुलिस लाइन, मीडिया सेल प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List