मारपीट में किसान की मौत के बाद गांव में तनाव, पीएसी तैनात
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के गाँव गौरा में 5 दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर मारपीट में मंगलवार रात एक किसान की मौत के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गयी। पीआरवी के वाहन में तोड़फोड़ सरकारी नुकसान को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं दूसरे
-
मारपीट में किसान की मौत के बाद गांव में तनाव, पीएसी तैनात
कामता सिंह व उनके दो बेटे राकेश व राजेश सिंह ने जालिपा देवी मंदिर के पास रोककर लाठी-डंडो से जमकर मारा पीटा था। घायल किसान ने अचलगंज थाने में मेडिकल के बाद एनसीआर दर्ज कराया। मंगलवार रात उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनोें इसकी जानकारी दरोगा खेड़ा पुलिस को दी। मौके पर अचलगंज एसओ अतुल तिवारी सहित पीआरवी मौके पर पहुँची। आक्रोशित किसान के बेटे ने पीआरवी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर किसान को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गयी थी। मृतक किसान के बेटों ने रात को ही दूसरे पक्ष के आरोपी कामता सिंह 70 के लहिया गांव पहुंचकर
जमकर मारा पीटा और भाग निकले। आरोपी पक्ष के परिजन कामता सिंह को नवाबगंज सीएचसी ले गए। जहां से उसे जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के गांव गौरा में तनाव को देखते हुए भारी पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक के भतीजे रामबरन ने अचलगंज थाने में कामता सिंह व उनके दो पुत्र राकेश सिंह व राजेश सिंह निवासी लहिया थाना अजगैन पर रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीआरवी के एचसीपी कमलेश यादव ने गौरा गांव के पांच लोगों सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा व गाड़ी की तोड़फोड़ की रिपोर्ट भी दर्ज करायी।
दूसरे पक्ष से घायल कामता सिंह की ओर से अजगैन कोतवाली में गौरा गांव के रामऔतार टूटी, रामबरन व प्रेमशंकर सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अचलगंज थाना प्रभारी अतुल तिवारी ने बताया मृतक की एनसीआर में धाराएं तामील कर दी गयी है।

Comment List