समस्त भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का हो सकेगा पंजीकरण एवं पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय अम्बेडकरनगर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अम्बेडकरनगर हरीलाल भार्गव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में पंजीकरण एवं पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण हेतु मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) संचालित करने के निर्देश दिए हैं। पंजीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग,

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय


अम्बेडकरनगर।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी अम्बेडकरनगर हरीलाल भार्गव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में पंजीकरण एवं पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण हेतु मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) संचालित करने के निर्देश दिए हैं। पंजीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जल निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत विभाग आदि के जिला स्तर पर तैनात अवर/सहायक अभियंता को अपनी-अपनी सीमा के अंतर्गत प्राधिकृत पंजीकर्ता अधिकारी घोषित किया गया है। तत्क्रम में बोर्ड ने भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण हेतु माह सितंबर 2020 तक मिशन मोड प्रोजेक्ट संचालित कर पंजीकरण/नवीनीकरण के निर्देश दिए गए हैं।

समस्त पंजीकरण ऑनलाइन होने हैं। तत्क्रम में जिला अधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अधीनस्थ तैनात पंजीकर्ता अधिकारियों को निर्देशित कर अपने विभाग में संचालित निर्माण योजनाओं में कार्यरत् श्रमिकों का शत-प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, नगर पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वह अपने अधिकारिता सीमा में रहने वाले निर्माण श्रमिकों को चिन्हित कर उनका ऑनलाइन पंजीकरण करायें। पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए कहा गया कि कोई भी संनिर्माण श्रमिक अपना पंजीकरण जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण एवं पिछले 1 वर्ष में 90 दिन भवन निर्माण या अन्य संनिर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र अथवा स्वप्रमाणित घोषणा पत्र लगाते हुए आवेदन बीओसीडब्ल्यू डाॅट इन पर ऑनलाइन कर सकेगा।

जनपद के समस्त भवन अथवा अन्य संनिर्माण कार्य में संलग्न श्रमिकों से अपील की जाती है कि वह अपना पंजीकरण बीओसीडब्ल्यू डाॅट इन पर विभिन्न विभागों अथवा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से करना सुनिश्चित करें, ताकि वह उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel