थाना मुंशीगंज द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस अभियुक्त हुए गिरफ्तार

थाना मुंशीगंज  द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस अभियुक्त हुए गिरफ्तार

‘कानून हांथ में लेने वालों कि खैर नहीं’- डॉ0 ख्याति गर्ग, एसपी, अमेठी ‘लाकडाउन व धारा 144 का उलंघन करने पर होगी कार्यवाही’- अर्पित कपूर, सीओ, गौरीगंज मुंशीगंज (अमेठी)। पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व

‘कानून हांथ में लेने वालों कि खैर नहीं’- डॉ0 ख्याति गर्ग, एसपी, अमेठी

‘लाकडाउन व धारा 144 का उलंघन करने पर होगी कार्यवाही’- अर्पित कपूर, सीओ, गौरीगंज


        मुंशीगंज (अमेठी)।  पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज  अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 14 मई को प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज मनोज कुमार सोनकर व टीम द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ लगाने व दो पक्षों द्वारा आमादा फौजदारी  की सूचना पर 19 अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद व 10-15 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कुल 10 अभियुक्तो 1. सुबान अली, 2. मो0 नईम, 3. मो0 अख्तार, 4. मो0 रमजान, 5. मो0 शकील, 6. मो0 अमीन, 7. मो0 रजा, 8. हरिकेश, 9. सुरेश, 10. बृजेश को ग्राम कसरांवा से गिरफ्तार किया गया। थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 159/2020 धारा 188,269,270 भादवि, 56 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 मनोज कुमार सोनकर, उ0नि0 शिवजन्म यादव,  उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा, हे0का0 अनिल वर्मा, का0 अनुज कुमार, का0 अनूप कुमार, का0 शिवराम व म0का0 रबिता यादव शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel