
केमिको फैक्ट्री श्रमिक की मौत का मामला ग्रामीणो ने गेट पर शव रखकर काटा हंगामा
सिटी मजिस्ट्रेट ने दिलाया मुआवजा शांत हुए ग्रामीण नसीर ख़ान ब्यूरो उन्नाव- शहर के औद्योगिक क्षेत्र दहीचैकी स्थित केमिको टेक्निकल फैक्ट्री के ट्रक चालक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणो ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। विरोध पर
सिटी मजिस्ट्रेट ने दिलाया मुआवजा शांत हुए ग्रामीण
नसीर ख़ान ब्यूरो
उन्नाव-
शहर के औद्योगिक क्षेत्र दहीचैकी स्थित केमिको टेक्निकल फैक्ट्री के ट्रक चालक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणो ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। विरोध पर पथराव भी हुआ|
ज्ञात हो कि थाना माखी क्षेत्र के ग्राम सधवाखेड़ा रायपुर गढ़ी निवासी संतोष 40 पुत्र छोटेलाल दहीचैकी स्थित केमिको टेक्निकल फैक्ट्री में ट्रक चालक था जो गत 11 मई को फैक्ट्री का माल लेकर लखनऊ गया था कि राजधानी के पारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसका शव परिजनो को पोस्टमार्टम के बाद मिला। परिजनो ने फैक्ट्री प्रबंधतंत्र से मुआवजे की बात कही तो प्रबंधतंत्र ने मुआवजा देने से इंकार कर दिया जिससे आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणो ने बुधवार को फैक्ट्री गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया।
करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने परिजनो को मुआवजे के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दे मामला शांत कराया और फैक्ट्री प्रबंधतंत्र से वार्ता कर 2 लाख 10 हजार की आर्थिक सहायता दिलाकर शव अन्तिम संस्कार के लिए भिजवाया।
फैक्ट्री प्रबंधतंत्र ने बल प्रयोग का प्रयास किया तो ग्रामीणो ने पथराव किया। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन की सूचना पर भारी पुलिसबल के साथ पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने परिजनो को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया और मुआवजे के साथ ही हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात फैक्ट्री प्रबंधतंत्र से वार्ता कर परिजनो को दो लाख दस हजार आर्थिक सहायता दिलायी। जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को अन्तिम संस्कार के लिए लेकर चले गये। मृतक अपने पीछे चार पुत्री एवं एक पुत्र और पत्नी छोड़ गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List