गोला शाहजहांपुर मार्ग के उच्चरण की मिली अनुमति-जिलाधिकारी

गोला शाहजहांपुर मार्ग के उच्चरण की मिली अनुमति-जिलाधिकारी

शाहजहांपुर। जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड-3 (विश्व बैंक) लो0नि0वि0 सीतापुर ने दिनाँक 09 मई, 2020 को विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत गोला-शाहजहांपुर मार्ग(SH-93) के किमी0 1.28 से 58.580 के उच्चीकरण कार्य को प्रारम्भ करने की अनुमति दिए जाने तथा आर0के0 चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर, कृभको फर्टीलाइजर लि0 पिपरौला, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर।

जिलाधिकरी  इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड-3 (विश्व बैंक) लो0नि0वि0 सीतापुर ने दिनाँक 09 मई, 2020 को विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत गोला-शाहजहांपुर मार्ग(SH-93) के किमी0 1.28 से 58.580 के उच्चीकरण कार्य को प्रारम्भ करने की अनुमति दिए जाने तथा  आर0के0 चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर, कृभको फर्टीलाइजर लि0 पिपरौला, शाहजहांपुर द्वारा दिनाँक 30 अप्रैल, 2020 को कृभको फर्टीलाइजर लि0 पिपरौला प्लांट से बंथरा रेलवे स्टेशन तक रेलवे साइंडिग(ट्रैक) कार्य हेतु अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था। 

जिलाधिकारी ने गोला-शाहजहांपुर मार्ग पर उच्चीकरण का कार्य प्रारम्भ करने एवं पिपरौला प्लांट से बंथरा रेलवे स्टेशन तक रेलवे साइडिंग (ट्रैक) हेतु अनुमति निम्नलिखित प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की है। उन्होंने बताया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश 15 अप्रैल 2020 एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत आदेश 16 अप्रैल 2020 में प्राविधानित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए तथा वर्कर/वाहन के पास की आवश्यकता होने पर सक्षम स्तर/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट-द्वितीय(मो0नम्बर 7991259311) से जारी कराया जाए। उक्त निर्माण कार्य लॉकडाउन अवधि में नगरनिगम/नगरपालिका के क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग/सेनेटाइजेशन का पूर्णतयाः ध्यान रखा जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel