अधीक्षक देवरिया ने सेन्ट्रल चौकी स्थित आवासीय परिसर के निरीक्षण के साथ बंद पड़े आवासों को कराया खाली

अधीक्षक देवरिया ने सेन्ट्रल चौकी स्थित आवासीय परिसर के निरीक्षण के साथ बंद पड़े आवासों को कराया खाली

देवरिया- पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सेन्ट्रल चौकी स्थित पुलिस आवासीय परिसर का निरीक्षण किया व आवासों में निवासित पुलिस परिवार से अपने आवास एवं आस-पास सफाई रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अपने स्तर से भी परिसर की साफ-सफाई करवाने तथा कूड़ेदान लगवाने हेतु उचित दिशा

देवरिया- पुलिस अधीक्षक  डा0 श्रीपति मिश्र ने कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सेन्ट्रल चौकी स्थित पुलिस आवासीय परिसर का निरीक्षण किया व आवासों में निवासित पुलिस परिवार से अपने आवास एवं आस-पास सफाई रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अपने स्तर से भी परिसर की साफ-सफाई करवाने तथा कूड़ेदान लगवाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया।

तत्पश्चात जिस पुलिसकर्मी का स्थानान्तरण हो जाने के पश्चात भी उनके द्वारा आवास को खाली नहीं करने पर देवरिया में नियुक्त पुलिसकर्मी को उक्त आवास आवंटित होने के कारण, उपजिलाधिकारी सदर की उपस्थिति में ताला तोड़वाकर उसमें प्रतिसार निरीक्षक द्वारा ताला लगाया गया, तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया कि जो स्थानान्तरण पर हैं तथा आवास में काफी समय से ताला लगाकर यहाॅ  नहीं रहते हेैं, उन्हें नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। तदुपरान्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार के साथ मिलकर उनसे उनकी समस्याओं के संबन्ध में चर्चा करते हुए, लाॅकडाउन का पालन करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर, साबुन से हाथ धुलते रहने हेतु निर्देश दिये।  

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल, उपजिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पाण्डेय, प्रधान लिपिक भुुुवनेश्व  राय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक नवीन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel