गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को धोखा देकर सरकार को लगा रहे चूना।

गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को धोखा देकर सरकार को लगा रहे चूना।

कोरोना फंड से गैस कनेक्शन धारकों को भेजी गई राशि ने खोली गैस एजेंसियों की पोल। कनेक्शन धारकों को नहीं मिला गैस सिलेंडर और चूल्हा शाहजहांपुर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल उज्जवला योजना में बहुत बड़े घपले की खबरें सामने आ रही हैं बताया जाता है की तमाम गैस कनेक्शन धारकों के नाम पर वर्षों से

कोरोना फंड से गैस कनेक्शन धारकों को भेजी गई राशि ने खोली गैस एजेंसियों की पोल।

 कनेक्शन धारकों को नहीं मिला गैस सिलेंडर और चूल्हा

शाहजहांपुर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल उज्जवला योजना में बहुत बड़े घपले की खबरें सामने आ रही हैं बताया जाता है की तमाम गैस कनेक्शन धारकों के नाम पर वर्षों से गैस एजेंसियां गैस सिलेंडर ब्लैक कर लाभ कमा रही हैं वहीं गैस कनेक्शन धारकों को गैस सिलेंडर और चूल्हा तक प्राप्त नहीं हो सका है यह मामला संज्ञान में जब आया जब केंद्र कि मोदी सरकार ने कोरोना संकट के चलते गैस कनेक्शन धारकों को 3 माह के लिए गैस सिलेंडर फ्री देने का ऐलान किया और प्रति गैस कनेक्शन धारक के खाते में पैसा भेजना शुरू कर दिया तमाम गैस कनेक्शन धारक ऐसे भी थे ।जिन्होंने अपने आधार कार्ड बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर गैस एजेंसियों के वर्करों को वर्षों पूर्व गैस कनेक्शन कराने के लिए दिए थे लेकिन उन लोगों को आज तक ना तो गैस सिलेंडर प्राप्त हुआ है ना गैस चूल्हा प्राप्त हो सका लेकिन उनके बैंक खाते में  3 माह के लिए फ्री सिलेंडर को भेजे  जा रहे पैसे पहुंच गए तो ग्रामीण भी चौक गए और अपने अपने गैस कनेक्शन के लिए जानकारी ले ले गैस एजेंसियों पर भागदौड़ करने लगे तो जानकारी हुई कि उनका गैस कनेक्शन सालों पहले हो चुका था मामला विकासखंड भावल खेड़ा  के ग्राम अहमद नगर बहादुरपुर का है ।

गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को धोखा देकर सरकार को लगा रहे चूना।

जहां उर्मिला वीरावती सुशीला देवी पुष्पा मंजूर राधिका अरुणा देवी सोनी ब्रज रानी फूलमती रेखा देवी अनीता सुनीता गोदावरी रीना कोकिला ओमवती शिमला सहित करीब 28 गैस कनेक्शन धारक ऐसे हैं जिनको ना गैस कनेक्शन मिला है ना गैस चूल्हा मिला है लेकिन इनमें अधिकतर लोगों के बैंक पासबुक में कोरोना फंड से भेजे गए गैस सिलेंडर के पैसे अप्रैल माह में प्राप्त हो गए जिनमें नियम रखा गया था कि पहले माह का सिलेंडर उठाने पर ही दूसरे माह के पैसे आएंगे लेकिन इन विचारों को यह तक नहीं पता है कि उनका गैस कनेक्शन किस गैस एजेंसी पर है जिसकी वजह से उनको इस छूट का लाभ नहीं मिल सका जिसमें रेखा देवी पत्नी मनोज कुमार ने जब छानबीन की तो उनका गैस कनेक्शन एचपी गैस एजेंसी बरेली मोड़ से आगे ढकिया परवेजपुर में होना पाया गया जिसके कुछ दिन पूर्व थाना रोजा क्षेत्र के बरतारा में ब्लैक के गैस सिलेंडर पकड़े गए थे ग्रामीण बताते हैं उन्होंने अधिकतर गैस कनेक्शन इसी गैस एजेंसी पर कराए गए हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की अन्य गैस एजेंसियों का क्या हाल होगा जिले की सभी गैस एजेंसियों की शासन द्वारा सही से उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शनों की जांच करा ली जाए तो एक बहुत बड़े घोटाले की संभावना है जिसके तहत आए दिन गोदामों में ब्लैक के गैस सिलेंडर पकड़े जा रहे हैं शेष खबर अगले अंक में

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel