अधिकारियो की कमाई का जरिया बना लॉक डाउन

अधिकारियो की कमाई का जरिया बना लॉक डाउन

हुसैनगंज क्षेत्र की किराना दुकानों में छापेमारी के नाम पर होती है अवैध उगाही कस्बा सहित क्षेत्र के किराना दुकानदार अधिक दाम पर बेचते है खाद्य सामग्री गुटखा, पान मसाला भी चोरी छिपे बेंचा जाता है तिगुने रेट पर अधिकारी CM के मंसूबो पर फेर रहे पानी फतेहपुर /हुसैनगंज ,कोरोना वायरस महामारी में देश भर


हुसैनगंज क्षेत्र की किराना दुकानों में छापेमारी के नाम पर होती है अवैध उगाही

 
कस्बा सहित क्षेत्र के किराना दुकानदार अधिक दाम पर बेचते है खाद्य सामग्री


 गुटखा, पान मसाला भी चोरी छिपे बेंचा जाता है तिगुने रेट पर


अधिकारी CM के मंसूबो पर फेर रहे पानी


फतेहपुर /हुसैनगंज ,कोरोना वायरस महामारी में देश भर में लगे लॉक डाउन के चलते दुकानदारों ने लूट मचा दी,चाहे वह किराना दुकान दार हो,सब्जी वाला हो या फिर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया गुटखा,पान मसाला हो लॉक डाउन के चलते इन सब के रेट हाई हो गए है,इलाके के सभी दुकानदार इसका फायदा लेने से नही चूक रहे है,क्षेत्र की अधिकतर छोटी किराना की दुकाने खाली हो चली है,क्षेत्र की जो बड़ी दुकाने बची है,उन लोगो के पास अधिक स्टॉक भी है।इसके बावजूद भी खाद्य सामग्री की जमाखोरी के साथ साथ अधिक दाम पर सामान बेंचा जा रहा है।

जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालाबाजारी, जमाखोरी, व अधिक दाम पर सामान बेंचने वालो पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारी इन सब पर खाना पूर्ति के नाम पर छापेमारी तो करती है,लेकिन कार्यवाही नही की जाती है।सिर्फ दुकानदारों से पेशगी लेकर छोड़ दिया जाता है।यही हाल समूचे जनपद का है।अभी एक सप्ताह पूर्व हुसैनगंज क्षेत्र के बारामील स्थित एक बड़े किराना व्यवसायी के यहां दोपहर को जिले के एक अधिकारी ने छापे मारी की थी,जिसमे दुकान से बड़ी मात्रा में सुपाड़ी,गुटखा,पान मसाला, तम्बाकू आदि सामान मिला था।लेकिन आज तक कार्यवाही नही हुई,चर्चा यहां तक थी कि आज अधिकारी की लंबी कमाई हो गई।

इसी तरह कस्बे के बड़ोदा बैंक के बगल में स्थित किराना की दुकान में भी 4 दिन पूर्व छापेमारी हुई थी,जिसमे कुछ मात्रा में तंबाकू युक्त सामान मिला था,जिसमे छापेमारी करने वालो ने दुकानदार से पेशगी व 2 किलो अरहर की दाल लेने के बाद मुक्त कर दिया था।क्षेत्र में छापे मारी करने वाले लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर रहे है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel