
इस कोरोना महामारी में समाज सेविका ललिता सिंह ने खाद्य पदार्थों का किया वितरण
इस कोरोना महामारी में समाज सेविका ललिता सिंह ने खाद्य पदार्थों का किया वितरण बलरामपुर जनपद में इस विषम परिस्थिति में कोरोना वायरस के चलते जहां पूरा विश्व अपना महान योगदान दे रहा है वहीं विषम परिस्थिति को देखते हुए बलरामपुर की समाजसेविका ललिता सिंह ने अपना योगदान देने आगे आ गई फिर उन्होंने ठान
इस कोरोना महामारी में समाज सेविका ललिता सिंह ने खाद्य पदार्थों का किया वितरण
बलरामपुर
जनपद में इस विषम परिस्थिति में कोरोना वायरस के चलते जहां पूरा विश्व अपना महान योगदान दे रहा है वहीं विषम परिस्थिति को देखते हुए बलरामपुर की समाजसेविका ललिता सिंह ने अपना योगदान देने आगे आ गई फिर उन्होंने ठान लिया कि मैं गांव-गांव जाकर गरीबों की मदद करूंगी और विगत कुछ दिनों से घरेलू व अन्य जरूरत की सामान देकर गरीबों कि मदद कर रही और सभी के घर जाकर उनका दर्द बांट रही है।
जरूरत होने पर आर्थिक मदद कर रही है ललिता सिंह को कुछ दिन पहले एक सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत गनवरिया कला के क्षेत्र भोलाडिह में आग लग जाने से कई घर जलकर राख हो चुके थे यह बात सुनते ही ललिता सिंह के दिल को छू गई उन्होंने जल्द से जल्द आकर सभी घर वालों को राशन और आर्थिक मदद देकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और साथ ही साथ जब वह आस-पास के गांव करैली ,मोहकमपुर बालापुर का भ्रमण कर रही थी तो कई घर उनके नजर में आऐ जो बहुत ही गरीब और आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थे
जब लोगों ने अपनी बात रखी तो भाजपा नेत्री ललिता सिंह काफी भावुक हो उठी और उनका दर्द देखकर उन्हें रहा नहीं गया फिर उन्होंने बिना समय गावाऐ तुरंत लगभग पांच सौ घर को चिन्हित कर राशन वितरण किया और उन्होंने कहा कोई परेशानी या दिक्कत हो तो सूचना दें उन्होंने गांव-गांव जाकर भ्रमण किया और जो लोग छूट गए हैं ,उन्हें दुसरे दिन वितरित किया जाएगा जो लोग भाजपा नेत्री ललिता सिंह से नहीं मिल पाए हैं
उन लोगों के घर जाकर कार्यकर्ता उनका सहयोग करेंगे और उनके साथ में सहयोग देने के लिए लाले यादव संतोष कमलापुरी प्रदीप कमलापुरी, राजू तिवारी,सोनू सोनी, प्रवीण कमलापुरी,बबलू मोदनवाल व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे और लोगों को सोशल डिस्टेंस व घर के अंदर रहने के लिए जागरूक किया
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List