.jpg)
डाॅ अजय शुक्ला ने संत कल्पवृक्ष गिरी के भाई को एक लाख की सहायता दी।
डाॅ अजय शुक्ला ने संत कल्पवृक्ष गिरी के भाई को एक लाख की सहायता दी। अनिल कुमार (रिपोर्टर ) भदोही। महाराष्ट्र के पालघर में मारे गये संत कल्पवृक्ष गिरी जी महराज के भाई नन्हे जी महाराज को अजय शुक्ला ने एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की /बतादें की महाराष्ट्र के पालघर में बीते 16
डाॅ अजय शुक्ला ने संत कल्पवृक्ष गिरी के भाई को एक लाख की सहायता दी।
अनिल कुमार (रिपोर्टर )
भदोही।
महाराष्ट्र के पालघर में मारे गये संत कल्पवृक्ष गिरी जी महराज के भाई नन्हे जी महाराज को अजय शुक्ला ने एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की /
बतादें की महाराष्ट्र के पालघर में बीते 16 अप्रैल को रात्रि में दो साधुओ समेत उनके ड्राइबर की हत्या कर दी गयी थी जिसके वजह से संत समाज ने अपनी नाराजगी जता कर सीबीआई जाँच माँग की थी। इसी क्रम में सोमवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कल्पवृक्ष महराज के पैतृक निवास देवपुर गाँव में जाकर परिवार वालों से मुलाकात करके कल्पवृक्ष गिरी के छोटे भाई को सहायतार्थ हेतु एक लाख रुपये नकद की धनराशि प्रदान करके परिवार वालों सांत्वना के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List