
डिघरुवा के चर्चित गुटखा विक्रेता पर कब होगी कार्रवाई
डिघरुवा के चर्चित गुटखा विक्रेता पर कब होगी कार्रवाई ऊंचे दामों पर बेचकर शासन के नियमों का कर रहा उल्लंघनफतेहपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने पान मसाला, गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद लोग गुटखा की बिक्री कर शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिले
डिघरुवा के चर्चित गुटखा विक्रेता पर कब होगी कार्रवाई
ऊंचे दामों पर बेचकर शासन के नियमों का कर रहा उल्लंघन
फतेहपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने पान मसाला, गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद लोग गुटखा की बिक्री कर शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के डिघरुवा गांव का चर्चित गुटखा विक्रेता पर कार्रवाई न होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जाफरगंज थाना क्षेत्र के डिघरुवा गांव का चर्चित एक गुटका विक्रेता इन दिनों गुटखा बिक्री करने के चलते क्षेत्र में चर्चा में है। गुटखा विक्रेता का बड़ा नेटवर्क कानपुर के व्यापारियों से है। गुटखे का यह काला कारोबार रात के अंधेरे में बड़े ही सफाई के साथ किया जा रहा है। कानपुर के गुटखा व्यापारियों से सेटिंग कर रात में पास लगे वाहनों से गुटखा लाया जाता है इस काम के लिए बकायदा कानपुर के व्यापारी की फतेहपुर बॉर्डर तक गाड़ी पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है। जिले के बॉर्डर में गुटका की गाड़ी प्रवेश होती है इसके बाद यह गुटखा व्यापारी ने थाने में सेट कर रखें पुलिसकर्मियों को फोन कर गुटखा की गाड़ी को अपने तय स्थान तक पहुंचने की बात करता है इसके बाद थानो में तैनात सिपाही बड़े ही सफाई से गाड़ियों को रात को तय स्थान तक पहुंचने में मदद करते हैं। इसके बदले में डिघरुवा का गुटका माफिया इनको मैहवारी शुल्क देता है। इसके बाद इसी गुटके को ग्रामीण अंचलों में दोगुने से चार गुने दामों में बेचा जा रहा है।प्रशासन द्वारा गुटका विक्रेता पर कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List