नही थम रहा कोटेदारों के खिलाफ शिकायतों का मामला

नही थम रहा कोटेदारों के खिलाफ शिकायतों का मामला

जॉब कार्ड धारकों ने पैसा लेकर खाद्यान्न दिए जाने का कोटेदार पर लगाया आरोप संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा – कोरोना वायरस के चलते घोषित हुए 21 दिनों के लॉक डाउन में उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे किसी भी गरीब असहाय व्यक्ति के मुंह का निवाला न छीने परिजनों को भूख से तड़पना ना

जॉब कार्ड धारकों ने पैसा लेकर खाद्यान्न दिए जाने का कोटेदार पर लगाया आरोप

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
कोरोना वायरस के चलते घोषित हुए 21 दिनों के लॉक डाउन में उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे किसी भी गरीब असहाय व्यक्ति के मुंह का निवाला न छीने परिजनों को भूख से तड़पना ना पड़े, उन्हें खाने पीने से संबंधित किसी भी प्रकार के जरूरी वस्तुओं की किल्लत ना हो इस उद्देश्य से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी गरीबों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से निशुल्क राशन उपलब्ध कराने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए थे।

जिसके अनुपालन में जिला अधिकारी नितिन कुमार बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी को सरकार की मंशा अनुसार जिले के समस्त कोटेदारों को आदेशित करने के निर्देश दिए और यह भी बताया कि इस बात का विशेष ध्यान रहे कि सभी कोटेदार अंत्योदय कार्ड धारकों, पंजीकृत श्रमिकों व मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में निशुल्क खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत वितरित किया जाना सुनिश्चित कराये।

इस संबंध में आदेश पाने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर इटियाथोक विकासखंड सहित जिले के सभी विकास खंडों में कोटेदारों के द्वारा 1 अप्रैल से कार्ड धारकों मैं खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ।वितरण में इटियाथोक विकासखंड सहित रुपईडीह विकासखंड के कुछ कोटेदारों के ऊपर कार्ड धारकों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि कोटेदार द्वारा वितरण में अनियमितता की जा रही है जिसके खिलाफ आवाज उठाने पर दबंग कोटेदार के द्वारा राशनकार्ड निरस्त कराने व राशन न देने की हम गरीबों को धमकी भी दी जा रही।

ऐसा ही एक मामला विकासखंड रुपईडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर उपाध्याय में देखने को मिला,यहां के दर्जनों जॉब कार्ड धारकों ने कोटेदार ननकू सोनकर के ऊपर यह आरोप लगाया है कि कोटेदार शासन व प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर जॉब कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न दिए जाने की जगह पैसा लेकर खाद्यान्न दे रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी लोगों का जाब कार्ड 2020-2021 मे ऑनलाइन बैलिड दिखा रहा है जिसकी लिस्ट भी कोटेदार के पास मौजूद है फिर भी हम जॉब कार्ड धारकों से धन की उगाही की जा रही है। कार्ड धारकों ने यह भी आरोप लगाया कि कोरोनावायरस की भीषण त्रासदी में भी कोटेदार ननकू सोनकर गरीबों पर रहम नहीं कर रहा बल्कि हमारे हिस्से के खाद्यान्न में प्रति यूनिट 1 किलोग्राम खाद्यान्न की कटौती एवं घटतौली को भी बेखौफ होकर अंजाम दे रहा है।

सभी जॉब कार्ड धारकों ने मीडिया के माध्यम से जिले के उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से घटतौली एवं कटौती के कार्य को अंजाम दे रहे भ्रष्ट कोटेदार के ऊपर अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel