ऊंज क्षेत्र के विश्वनाथपुर में ग्रामीणों ने जलाया दीपक।

ऊंज क्षेत्र के विश्वनाथपुर में ग्रामीणों ने जलाया दीपक।

ऊंज क्षेत्र के विश्वनाथपुर में ग्रामीणों ने जलाया दीपक। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पुरे देश में लोगों ने रविवार की रात नौ बजे अपने घरों की बिजली बंद करके दीपक, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की लाइट जलाकर कोरोना के विरूद्ध एकजुटता दिखाई। यह भारत के कोने कोने में

ऊंज क्षेत्र के विश्वनाथपुर में ग्रामीणों ने जलाया दीपक।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पुरे देश में लोगों ने रविवार की रात नौ बजे अपने घरों की बिजली बंद करके दीपक, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की लाइट जलाकर कोरोना के विरूद्ध एकजुटता दिखाई। यह भारत के कोने कोने में दिखा। भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में भी लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीपक जलाकर समर्थन किया। रविवार की रात विश्वनाथपुर में महेश तिवारी ने विशेष रुप से तैयारी करके दीपक जलाओ अभियान को सफल किया। वैसे कहने को तो यह एक कदम है। लेकिन वास्तविकता में यह देश की एकता अखंडता संप्रभुता के लिए बहुत बड़ा सहयोग है। विश्वनाथपुर में महेश तिवारी, लल्ला ,अनीश, मोनू ,रत्नेश, अभिषेक और कमल तिवारी सहित काफी लोग रहें। इस दीपक जलाओ अभियान से विश्वभर को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि बड़ी से बड़ी परेशानी आ जाने पर भी हम सभी भारतवासी एक हैं। और एक होकर हम इस कोरौना रूपी दुश्मन को हराएंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel