
आश्रय गृह में 60 बेड का क्वारेन्टीन वार्ड स्थापित
सीडीओ ने किया निरीक्षण ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा-कोविड-19 कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर डूडा द्वारा संचालित आश्रय गृह क्वारेन्टीन वार्ड बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को आश्रय गृह का निरीक्षण कर वहां पर सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीडीओ श्री
सीडीओ ने किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
गोण्डा-
कोविड-19 कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर डूडा द्वारा संचालित आश्रय गृह क्वारेन्टीन वार्ड बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को आश्रय गृह का निरीक्षण कर वहां पर सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
सीडीओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि नगर के फुरकानिया मस्जिद के निकट डूडा विभाग द्वारा संचालित आश्रय गृह में 60 बेड का क्वारेन्टीन वार्ड बनाया गया है जहां पर सैम्पल कलेक्शन, लैब इत्यादि का प्रबन्ध करते हुए मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। सीडीओ ने बताया कि एहतियात के तौर पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आश्रय गृह को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि सीएमओ द्वारा आइसोलेशन वार्ड में 02 लैब टेक्निीशियन तथा फार्मासिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की डयूटी लगा दी गई है तथा डा0 मलिक आलमगीर को क्वारेन्टीन वार्ड का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डाक्टरों की टीम द्वारा क्वारेन्टीन सेन्टर का निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण करते रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आश्रय गृह में पर्याप्त जगह है जिससे आवश्यकता पड़ने पर क्वारेन्टीन वार्ड की क्षमता 60 से बढ़ाकर 100 तक भी की जा सकेगी।
निरीक्षण के दौरान पीओ डूडा विनोद सिंह तथा स्वासथ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List