लाॅकडाऊन की वजह से सड़को पर सन्नाटा, ग्रामीण क्षेत्र में लापरवाही।

लाॅकडाऊन की वजह से सड़को पर सन्नाटा, ग्रामीण क्षेत्र में लापरवाही।

लाॅकडाऊन की वजह से सड़को पर सन्नाटा, ग्रामीण क्षेत्र में लापरवाही। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। जिले के विभिन्न बाजारों और क्षेत्रों में लाॅकडाऊन का असर खुब दिख रहा है। जिले की सभी सड़के एकदम सुनसान है। केवल जरूरी सामान, अनाज, फल, दवा लेने के लिए आते जाते दिख रहे है। इस समय जिले में

लाॅकडाऊन की वजह से सड़को पर सन्नाटा, ग्रामीण क्षेत्र में लापरवाही।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। जिले के विभिन्न बाजारों और क्षेत्रों में लाॅकडाऊन का असर खुब दिख रहा है। जिले की सभी सड़के एकदम सुनसान है। केवल जरूरी सामान, अनाज, फल, दवा लेने के लिए आते जाते दिख रहे है। इस समय जिले में हर बाजार में और चौराहों पुलिस बडे ही सक्रियता से निगरानी कर रही है। इस समय यातायात पुलिस भी जिले के प्रमुख बाजारों में अपनी निगाह बनाई है। और बेवजह आने जाने वालों पर भी नजर है।

लाॅकडाऊन की वजह से सड़को पर सन्नाटा, ग्रामीण क्षेत्र में लापरवाही।

लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा सकता है कि कुछ जगह बैठकर आपस में बातचीत कर रहे है या ताश इत्यादि भी खेल रहे है। बहुत जगह ऐसा भी देखा जा रहा है कि बच्चे इस समय क्रिकेट में भी अपना हाथ आजमा रहे है। नगरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन को सख्ती से लोगों को लाॅकडाऊन को मानने के लिए कहना चाहिए। क्योकि ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों व सार्वजनिक जगहों पर लोग जुटे हुए दिख सकते है। इस समय सबसे अधिक भीड बैंक/ग्राहक सेवा केन्द्रों पर लग रही है। इस भीड की वजह एक तो यह है कि सरकार बहुत लोगों के खाते में पैसा भेज रही है दूसरी काम न होने से लोग अपने खाते से पैसा निकाल कर खर्च करने के लिए गये होते है। इसकी वजह से ऐसे जगहों पर अन्य जगहों की अपेक्षा अधिक भीड लग रही है। प्रशासन को इस तरह की भीड को लगने से रोकना बेहद जरूरी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel