विद्युत कटौती से परेशान तिवारीपुर एवं दियरा वासी

विद्युत कटौती से परेशान तिवारीपुर एवं दियरा वासी

मोतिगरपुर, सुल्तानपुर इन दिनों दियरा उपकेंद्र से संबंधित दियरा ग्राम सभा का तिवारीपुर ग्राम सहित दियरावासी विद्युत कटौती से बदहाल है। इन क्षेत्रों में केवल रात्रि में ही सप्लाई की जा रही है ।दिन में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप है। इस उमस भरी गर्मी के दिनों में भी लोग बिना बिजली के अपने अपने

मोतिगरपुर, सुल्तानपुर

इन दिनों दियरा उपकेंद्र से संबंधित दियरा ग्राम सभा का तिवारीपुर ग्राम सहित दियरावासी विद्युत कटौती से बदहाल है। इन क्षेत्रों में केवल रात्रि में ही सप्लाई की जा रही है ।दिन में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप है। इस उमस भरी गर्मी के दिनों में भी लोग बिना बिजली के अपने अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं।जब ग्रामवासी विद्युत महकमे से जुड़े हुए अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत करते हैं तो उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जाता । विद्युत व्यवस्था बदहाल होने के कारण किसानों की खेती संबंधी सिंचाई इत्यादि नहीं हो पा रही है ।जहां एक तरफ योगी सरकार घर घर बिजली पहुंचाने का दंभ भरती है वहीं पर उनका बिजली विभाग उनके समस्त अच्छे कार्यों को फलीभूत होने नहीं दे रहा है। दिन में इस तरह बिजली की कटौती से ग्राम वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel