
दबंग कोटेदार का कारनामा, ग्रामीण हो रहे हलकान
सुल्तानपुर – देश वैश्विक महामारी कोविड 19 से जंग लड़ रहा है तो वहीं केंद्र व राज्य की सरकारें दैनिक मजदूरों के लिए मुफ्त राशन की घोषणा तो कर दी लेकिन अफशोस तो इस बात का है की इन घोषणाओं को अमली जामा पहिनाने वाले साहबान राशन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने से गुरेज करते
सुल्तानपुर –
देश वैश्विक महामारी कोविड 19 से जंग लड़ रहा है तो वहीं केंद्र व राज्य की सरकारें दैनिक मजदूरों के लिए मुफ्त राशन की घोषणा तो कर दी लेकिन अफशोस तो इस बात का है की इन घोषणाओं को अमली जामा पहिनाने वाले साहबान राशन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने से गुरेज करते दिख रहे हैं । बताते चलें कि ताजा मामला दूबेपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा कटावां से जुड़ा है , जहाँ उचित दर दूकान विक्रेता संगीता सिंह गरीबों के निवाले को डकार जा रही है जिसकी शिकायत पर एआरओ अखिलेश कुमार ने जांच की और प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए । ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार खाद्यान्न माफिया पर कब होगी कार्यवाही ? या फिर जुगलबंदी के चलते गुल्जार रहेगी कालाबजारी की जमात । ज्ञातव्य रहे कि जांच के दौरान उचित दर विक्रेता के दुकान पर मौजूद नियुक्तकर्मी रमेश गौड़ व जांच करता के वक्तव्य शोसल मीडिया पर वायरल हो गए हैं जिसमें साफतौर पर घटतौली की बात समाने आई है , जिसकी स्वीकारोक्ति करने वाला तैनात कर्मी रमेश गोड़ है । ऐसे मे एक बात तो साफ हो चली है कि खाद्यान्न माफिया अपने कारगुजारियों से बाज नहीं आने वाले हैं , वो भी ऐसे वक्त पर जब देश सम्पूर्ण लॉकडाउन पर है और दिहाड़ी मजदूर बेबस दिख रहे हों ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List