गोपीगंज में छठें दिन 225 लोगों को बाटां गया भोजन।

गोपीगंज में छठें दिन 225 लोगों को बाटां गया भोजन।

गोपीगंज में छठें दिन 225 लोगों को बाटां गया भोजन। अनिल कुमार( रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज में लॉक डाउन के छठे दिन करोना के खिलाफ इस महामारी गरीब एवं जरूरतमंदों को 225 पैकेट नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोतवाल कृष्णानंद राय एवं चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा नगर व्यापार

गोपीगंज में छठें दिन 225 लोगों को बाटां गया भोजन।

अनिल कुमार( रिपोर्टर )

भदोही। गोपीगंज में लॉक डाउन के छठे दिन करोना के खिलाफ इस महामारी गरीब एवं जरूरतमंदों को 225 पैकेट नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोतवाल कृष्णानंद राय एवं चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा नगर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल मीडिया प्रभारी शुभम पाठक एवं आज के मुख्य सहयोगी रतनलाल अग्रहरी प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक् एवं अखिल भारती अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष और विजय जायसवाल रमेश इंटरप्राइजेज के सहयोग से बाबा बड़े शिव धाम रेलवे क्रॉसिंग मिर्जापुर रोड के पहले बर्दवारी ज्ञानपुर रोड सोनखरी मुसहर बस्ती कठौता मोड़ मुसहर बस्ती पश्चिम महाल मुसहर बस्ती ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की तरफ रामपुर घाट रोड पर एवं पश्चिम मोहाल कुछ परिवार रहते हैं जैसे रात में ड्यूटी कर रहे नेपाली परिवार एवं कुछ ऐसे भी हैं जिनको रोज कमाते थे तब जाकर अन्य मिलता था उनको भी भोजन का पैकेट दिया गया इसके अलावा राम जानकी मिष्ठान की तरफ से कोरोना के खिलाफ मुख्य भूमिका निभा रहे पुलिस प्रशासन को भी मिष्ठान वितरित किया गया नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने कहां पूरा प्रयास कर रहा है लॉक डाउन चलने तक जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel