
कोई भूखे पेट में न सोए हमारी संस्था भोजन की व्यवस्था करेगी-दीना नाथ शुक्ला
मोतीगंज,गोण्डा-लॉक डाउन होने के कारण गरीब मजदूर कही काम करने नहीं जा सकते हैं। जिससे लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। तो इस आपदा की घड़ी में कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति भूखे पेट न सोएं ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित कर हमारी संस्था लोगों को राशन सब्जी व मसाले आदि देकर अपना
मोतीगंज,गोण्डा-
लॉक डाउन होने के कारण गरीब मजदूर कही काम करने नहीं जा सकते हैं। जिससे लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। तो इस आपदा की घड़ी में कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति भूखे पेट न सोएं ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित कर हमारी संस्था लोगों को राशन सब्जी व मसाले आदि देकर अपना धर्म निभा रही हैं।
यह बात नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दीनानाथ शुक्ल ने मोतीगंज बाजार में गरीब व असहाय लोगों को राशन किट देने के बाद पत्रकारों से कहीं। संस्था अध्यक्ष दीनानाथ शुक्ल ने कहा कि लाक डाउन होने के कारण लोग घरों में रह रहे हैं।और कहीं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर सकते हैं ऐसी दशा में लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं।
हमारी संस्था ऐसे भूखे परिवारों को चिन्हित कर गरीबों को राशन सब्जी मसाले तेल साबुन आदि किट के माध्यम से वितरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हमारी संस्था द्वारा क्षेत्र के ग्राम नौबरा खास, साईं पुरवा, पोखरन पुरवा,सिसवरिया, बनकसिया व मोतीगंज बाजार में राशन किट का वितरण किया जा चुका है।
आज मोतीगंज बाजार में चिन्हित परिवारों में मिश्री लाल,रामू माली,राज कुमारी, औमे बाबा, ध्रुव चंद, फूलचंद मोदनवाल, संतोष मोदनवाल, गिन्नी लाल, पवन आदि गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किया। उन्होंने बताया कि ऐसे गरीब परिवार यदि क्षेत्र में कहीं भी हैं और भूखमरी के शिकार हैं तो आप लोग मुझे सूचित करें और हमारी संस्था के लोग तुरंत पहुंचकर उनके भोजन की व्यवस्था कर कराएंगे।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था में प्रमुख रूप से एसके तिवारी वह वीरेंद्र वर्मा जी जान से काम कर रहे हैं और हमारी संस्था को अब तक क्षेत्र के राहुल तिवारी द्वारा 50 किलो चावल भरत कुमार शुक्ला द्वारा 70 किलो चावल अभिमन्यु कुमार शुक्ला द्वारा 50 किलो चावल व 50 किलो आटा राजदत्त वर्मा द्वारा 21सौ रुपया नगद संस्था को सहयोग प्रदान किया है।
इस अवसर पर थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार अपने हमराही सिपाही के साथ मौके पर मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List