गजब का जज्बा है इन कामगारों में

गजब का जज्बा है इन कामगारों में

किसी के सामने हाथ पसारने से अच्छा है घर वापसी संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा छपिया,गोण्डा–झिलाही के पास सिसवां बाजार से पैदल ही गोरखपुर और बिहार के लिये निकले मजदूर।आज सुबह रेलवे लाइन को पकड़ कर छ: मजदूर लोग पैदल ही बिहार और गोरखपुर के लिये निकल दिये। जिसमे महेन्द्र चौहान गोरखपुर, कन्हैया कुमार, रविंद्र

किसी के सामने हाथ पसारने से अच्छा है घर वापसी

संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा

छपिया,गोण्डा
झिलाही के पास सिसवां बाजार से पैदल ही गोरखपुर और बिहार के लिये निकले मजदूर।आज सुबह रेलवे लाइन को पकड़ कर छ: मजदूर लोग पैदल ही बिहार और गोरखपुर के लिये निकल दिये।

जिसमे महेन्द्र चौहान गोरखपुर, कन्हैया कुमार, रविंद्र कुमार, मुन्ना यादव, हरि महतो और सिकंदर कुमार बिहार के रहने वाले है। मसकनवा स्टेशन पर पैदल जाते समय पूछने पर सभी लोगों ने बताया कि ठेकेदार के माध्यम से हम सभी लोग दिहाड़ी मजदूर हैं और सिसवां बाजार में काम करते थे लॉक डाउन होने के कारण ठेकेदार नहीं आ पाया जिससे हम लोगों को रहने और खाने की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पैसे भी नहीं बचे हैं साधन ना मिलने के कारण हम लोग पैदल ही वहाँ से निकल दिये है अपने घर के लिए। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय तोमर ने इन लोगों को मसकनवा चौराहे पर बुलवाया और साधन की व्यवस्था कराई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel