
कोरोना वायरस महामारी के चलते नागरिकों को लूट रहे किराना स्टोर विक्रेता
रायबरेली/बछरावां विकासखंड में कोरोना वायरस महामारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में किराना स्टोर विक्रेता अरहर की दाल 115 रूपया किलो बेच रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सब्जी विक्रेता आलू 30 से 40 रूपया किलो और टमाटर 60 किलो हरी मिर्च 200 किलो प्रति बेच रहे हैं और सब्जी विक्रेता, किराना स्टोर विक्रेता,नागरिकों
रायबरेली/बछरावां विकासखंड में कोरोना वायरस महामारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में किराना स्टोर विक्रेता अरहर की दाल 115 रूपया किलो बेच रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सब्जी विक्रेता आलू 30 से 40 रूपया किलो और टमाटर 60 किलो हरी मिर्च 200 किलो प्रति बेच रहे हैं और सब्जी विक्रेता, किराना स्टोर विक्रेता,नागरिकों के पूछने पर कहते हैं कि अभी सब्जी और दाल और महंगी मिलेगी क्योंकि हमको भी महंगी मिल रही है इसलिए सब्जी विक्रेता और जनरल स्टोर के विक्रेता ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को लूटने का काम शुरू कर दिया है
जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि कोरोना महामारी के चलते किराना स्टोर व सब्जी विक्रेता या कोई भी दुकानदार ज्यादा रेट में समान बेचता है तो उस पर कठोर कार्रवाई करके मुकदमा पंजीकृत किया जाए जबकि यह गोरख धंधा पुलिस चौकी थुलेडी क्षेत्र में कोरोना वायरस की तरह फैल रहा है और गरीब, किसान ,मजदूर अपनी जरूरतों का सामान खरीदने में सक्षम नहीं है जबकि ऐसे विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए और उचित दाम बेचने की हिदायत देनी चाहिए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List