मैजिक वाहन पर लदा आठ बोटा अवैध साखू की लकड़ी बरामद,मुकदमा दर्ज

मैजिक वाहन पर लदा आठ बोटा अवैध साखू की लकड़ी बरामद,मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। कैंपियरगंज के वनकर्मियों ने सोमवार को भोर में लोहरपुरवा रेलवे ढाला के पास मैजिक वैन पर लदा 8 बोटा साखू की अवैध लकड़ी बरामद किया है।लकड़ी मय मैजिक वैन को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर कारोबारी की तलाश शुरू कर दिया है।जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय

गोरखपुर। कैंपियरगंज के वनकर्मियों ने सोमवार को भोर में लोहरपुरवा रेलवे ढाला के पास मैजिक वैन पर लदा 8 बोटा साखू की अवैध लकड़ी बरामद किया है।लकड़ी मय मैजिक वैन को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर कारोबारी की तलाश शुरू कर दिया है।जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय वनाधिकारी कैंपियरगंज साजिद अली के निर्देश पर वन दरोगा दिनेश कुमार चौरसिया व वन दरोगा राहुल सिंह मय वन कर्मियों के साथ आज भोर में फरेंदा  – पीपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे, शुबह लगभग पांच बजे एक मैजिक वाहन यूपी 56 टी 8551 फरेंदा की ओर से कैंपियरगंज की तरफ बढ रहा था।

वन कर्मियों को शक हुआ तो वाहन का पीछा करने लगे, इस पर वाहन चालक भांप गया और राष्ट्रीय राजमार्ग से लोहरपुरवा रेलवे ढाला पर मैजिक वाहन खड़ा कर फरार हो गया।वन कर्मियों ने तत्परता दिखाई लेकिन चालक  अंधेरा का फायदा उठा लिया।वन कर्मियों ने मैजिक वाहन की तलाशी लिया तो अवैध 8 बोटा साखू की लकड़ी मिली।संलिप्त कारोबारी बोटा दूसरे जगह से कटान कर गैर जनपद ले जाने के फिराक में था।वन कर्मी मैजिक वाहन व बोटा अपने कब्जे में लेकर वन अधिनियम के तहत अज्ञात कारोबारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।वन टीम के साथ वन दरोगा राम अचल, वन रक्षक राजकुमार यादव सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel