पांच दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

पांच दिवसीय पांच कुंडीय  गायत्री महायज्ञ

बल्दीराय,सुल्तानपुर :-गायत्री प्रज्ञा पीठ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में तहसील बल्दीराय के चकटेरी गांव में पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा एवं पांच कुंडीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 27 फरवरी से किया गया है। जिसका समापन टोली विदाई के साथ दो मार्च को होगा। कथा के प्रथम दिवस बृहस्पतिवार को सैकड़ों की संख्या में महिला-

पांच दिवसीय पांच कुंडीय  गायत्री महायज्ञ

बल्दीराय,सुल्तानपुर :-गायत्री प्रज्ञा पीठ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में तहसील बल्दीराय के चकटेरी गांव में पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा एवं पांच कुंडीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 27 फरवरी से किया गया है। जिसका समापन टोली विदाई के साथ दो मार्च को होगा। कथा के प्रथम दिवस बृहस्पतिवार को सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुषों ने हाथी,घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा धूम धाम से निकाली। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर संपूर्ण बल्दीराय बाजार में भ्रमण करते हुए राम लीला मैदान में स्थित शिव मन्दिर तक जा कर यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई । कथा का समय सायंकाल 6 बजे से 9 बजे तक व ज्ञान महायज्ञ प्रातः 8 बजे से 10:00 बजे तक होगी। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी डोली के द्वारा प्रत्येक दिवस वेदमाता गायत्री की संगीतमय कथा का श्रवण कराया जाएगा। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से मुख्य यजमान दिनेश कुमार दुबे,अशोक कुमार दुबे, डा० बाबूराम शर्मा, हनुमान सिह,अनिल कुमार शर्मा, तिलकराज दूबे, संतराम,विजय बहादुर सिंह,अमृता सिंह, शिवकुमार मास्टर,देवनाथ साहू, बेबी शुक्ला,पूनम दूबे,आरती शर्मा,लक्ष्मी देवी,नीलम,पुष्पा देबी ,कुसुम आदि कलश यात्रा में शामिल रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel