सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात आज जिलाधिकारी ने गिरवर स्थित ओम गौशाला का निरीक्षण किया

सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात आज जिलाधिकारी ने गिरवर स्थित ओम गौशाला का निरीक्षण किया

हमीरपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने गिरवर स्थित ओम गौशाला का निरीक्षण किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने गौशाला में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने ,गोबर तथा दूध के विक्रय के माध्यम से गौशाला को आत्म निर्भर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं के लिए भूसे चारे पानी की

हमीरपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने गिरवर स्थित ओम गौशाला का निरीक्षण किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने गौशाला में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने ,गोबर तथा दूध के विक्रय के माध्यम से गौशाला को आत्म निर्भर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं के लिए भूसे चारे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।  तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गिरवर में बन रहे प्याज भंडारण गृह का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ग्राम गिरवर में औषधि मिशन के अंतर्गत बन रहे ड्राईंग शेड, भंडार गृह के गोडाउन का निरीक्षण किया तथा कहा कि योजना ,उसकी लागत तथा पूर्ण होने की अवधि संबंधी बोर्ड लगवाया जाय।  इस दौरान पास में ही खेत तालाब योजना के अंतर्गत बने खेत तालाब की डिजाइन ठीक ढंग से न बनी होने पर ,उसमे पानी जाने का कैचमेंट एरिया न होने पर जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी ने जखेड़ी में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा  जा रहे

बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया तथा गौशाला को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हथौड़े से दीवारों पर चोट कराकर उसकी गुणवत्ता व मानक की जांच की जो संतोषजनक पाई गई। उन्होंने कहा कि गौशाला में खुला क्षेत्र भी विकसित करे ताकि पशु वहाँ घूम फिर सकें। उन्होंने पास ही स्थित तालाब को सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए ।    इस दौरान पी0डी0 चित्रसेन,  उपजिलाधिकारी राठ अशोक यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel