जाम के झाम से परेशान हुये ब्यापारी व दुकानदार।

जाम के झाम से परेशान हुये  ब्यापारी व  दुकानदार।

जाम के झाम से परेशान हुये ब्यापारी व दुकानदार। अनिल कुमार( रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही । राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण जाम के कारण नगर के कई मार्गों पर जाम लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। आए दिन जाम के झाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। इस जाम से

जाम के झाम से परेशान हुये ब्यापारी व दुकानदार।

अनिल कुमार( रिपोर्टर )

गोपीगंज भदोही । राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण जाम के कारण नगर के कई मार्गों पर जाम लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। आए दिन जाम के झाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। इस जाम से आम आदमी, व्यापारी, कारोबारी परेशान हैं। मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। जाम में स्कूली वाहन भी आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। यातायात माह के दौरान थाना पुलिस चौकी में कई बार उच्चाधिकारियों के संग ऑटो मालिकों ड्राइवरों के साथ बैठक कर नियमो का पाठ पढ़ाया गया। ट्रैफिक पुलिस भी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता करने का काम किया। परंतु ऑटो चालक चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक आड़े तिरछे वाहनों को लगाकर जाम की समस्या बनाते है। नगर के बीच में कई नामचीन विद्यालय स्थित हैं। इनमें से कई स्कूल,कान्वेंट तो संकरी गलियों में हैं। जब इन स्कूलों – कानवेंट की छुट्टी होती है तो नगर में भयंकर जाम लग जाता है। प्रतिदिन इस जाम को हटाने के लिए पुलिस को भी घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। जाम को बढ़ावा देने में स्कूली वाहन भी पीछे नहीं हैं। नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके राष्ट्रीय राजमार्ग, मिर्ज़ापुर तिराहा,खरहट्टी मोहाल,कालीदेवी रोड, सदर मोहाल, अंजही मोहाल, आदि मार्गों पर जाम का बुरा हाल रहता है। आम आदमी जाम से जूझता रहता है। कुछ लोगों का कहना है । पुलिस की निष्क्रियता भी आड़े है। जब नगर के अंदर नो एंट्री लागू है तो कड़ाई से उसका पालन नही किया जाता।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel