
दो दिवसीय प्रवास पर राष्टीय सचिव सर्वेश पाठक आएंगे गृह जनपद
संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी मोतीगंज,गोण्डा-आगामी 17 फरवरी को राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अपने गृह जनपद गोंडा प्रवास पर आ रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक अशोक पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अपने गृह जनपद गोंडा में 17 फरवरी 2020 व
संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी
मोतीगंज,गोण्डा-
आगामी 17 फरवरी को राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अपने गृह जनपद गोंडा प्रवास पर आ रहे हैं।
कार्यक्रम के आयोजक अशोक पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अपने गृह जनपद गोंडा में 17 फरवरी 2020 व 18 फरवरी 2020 को अपने ग्रह पैतृक निवास विद्यानगर में दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को सर्वेश पाठक अपने निजी आवास गोमती नगर लखनऊ से कार द्वारा दिन में 9:00 बजे गोंडा के लिए प्रस्थान करेंगे और 12:00 बजे कटरा बाजार हनुमान मंदिर पर पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे उसके बाद 2:00 बजे अपने पैतृक निवास विद्यानगर ककरहवा मैं रूपेंद्र सिंह सगंआरती सिंह के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे उसके बाद 2:30 बजे अपने पैतृक निवास विद्यानगर ककरहवा से हडहवा गांव में राम शंकर तिवारी के आवास पर जाकर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे उसके बाद 3:00 बजे बछईपुर लोढिया घाटा गांव निवासी रामयाण तिवारी के घर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार योजना भाजपा गोंडा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के साथ बैठक करेंगे अपराहन 4:00 बजे अरगा पार्वती पक्षी विहार योजना की एक बैठक वजीरगंज में लंकेश्वर सिंह के आवास पर होगी। रात्रि 8:00 बजे सर्किट हाउस गोंडा में रात प्रवास करेंगे। अगले दिन 18 फ़रवरी कोदिन में 10:00 बजे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से औपचारिक भेंट करेंगे।इसके बाद दिन में 12:00 बजे अपने निजी आवास गोमती नगर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List