अम्बेडकरनगर की टॉप खबरें

अम्बेडकरनगर की टॉप खबरें

मांगों को मनवा शिक्षक संघ ने दिखाया तेवर अम्बेडकर नगर। विभिन्न मांगों और जिविनि कार्यालय में तैनात परीक्षा पटल लिपिक के अशोभनीय आचरण के चलते विगत एक पखवाड़े से आंदोलनरत माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी सभी मांगों को मनवाते हुए प्रस्तावित सभी आंदोलनात्मक कार्यों को स्थगित कर दिया है।ये जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष

मांगों को मनवा शिक्षक संघ ने दिखाया तेवर

अम्बेडकर नगर। विभिन्न मांगों और जिविनि कार्यालय में तैनात परीक्षा पटल लिपिक के अशोभनीय आचरण के चलते विगत एक पखवाड़े से आंदोलनरत माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी सभी मांगों को मनवाते हुए प्रस्तावित सभी आंदोलनात्मक कार्यों को स्थगित कर दिया है।ये जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदयराज मिश्र तथा मीडिया प्रभारी अरुण प्रकाश ने दी है।।

ध्यातव्य है कि इंटर कॉलेज नाउसण्डा तथा खुखुतारा के शिक्षकों एवम कर्मचारियों के वेतन विगत नवम्बर माह से पारित न किये जाने तथा परीक्षा लिपिक द्वारा शिक्षकों के प्रति असंसदीय भाषा का प्रयोग करने और कि शिक्षक प्रतिनिधियों को भी यथोचित सम्मान न देने तथा उनके फोन तक नहीं उठाए जाने से खफा माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने 29 जनवरी को जिविनि को ज्ञापन देते हुए एक सप्ताह में अपनी मांगों को पूरी करते हुए आरोपित लिपिक को दंडित करने की मांग की थी।

जिसकी समीक्षा बैठक में तीन फरवरी को दफ्तरी द्वारा संघ के स्मरणपत्र को रिसीव करने से इनकार करने पर आपात निर्णय लेते हुए जिविनि कार्यालय पर ताला जड़ दिया था।जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखाधिकारी के हस्तक्षेप और उक्त दफ्तरी द्वारा माफी मांगने पर खोला गया था।जिसके बाद जिविनि ने संघ नेताओं को गतिरोध टालने के लिए वार्ता हेतु बुलाया था।मजेदार तथ्य तो ये है

कि जिविनि द्वारा आयोजित बैठक में स्वयम जिविनि ने अवगत कराया कि खुखुतारा एवम नाउसण्डा के वेतनबिल पारित किए जा चुके हैं किंतु परीक्षा पटल लिपिक को लेकर गतिरोध बना रहा।जिसे द्वितीय राउंड की वार्ता में उक्त लिपिक द्वारा क्षमायाचना के द्वारा ही दूर किया जा सका।इस बाबत संघ अध्यक्ष ने कहा है कि सभी मांगों की पूर्ति और सम्बन्धित लिपिक द्वारा क्षमायाचना के चलते आगे से प्रस्तावित आंदोलन के सभी कार्य तत्काल ठप किये जाते हैं किंतु संघ अपने शिक्षकों के हितों की रक्षा हेतु सदैव समीक्षा बैठक जारी रखेगा।

बोर्ड ने बढ़ाई त्रुटि संशोधन की तिथि खोली वेबसाइट
25 फरवरी तक हो सकेगा संशोधन

अम्बेडकर नगर। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा विद्यालय प्रशासन, शीर्षक से 10 फरवरी को प्रकाशित खबर का असर हुआ। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने खबर को संज्ञान में लेते हुए 10 फरवरी को ही शैक्षिक अभिलेखों की त्रुटि को दूर करने के लिए अपनी बेवसाइट को पुनः खोल दिया है जो 25 फरवरी तक खुली रहेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि इसके बाद भी किसी परीक्षार्थी के शैक्षिक अभिलेख में कोई कमी पाई गई और उसके कारण उसे परीक्षा संबंधित कोई परेशानी हुई अथवा उसका परीक्षा फल रोका गया तो उसके लिए सीधे तौर पर संबंधित विद्यालय का प्रधानाचार्य जिम्मेदार माना जाएगा

और विद्यालय के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उसे दीवार भी किया जा सकता है गौरतलब है कि जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज बांदा मैं कक्षा 12 के कला वर्ग के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर सामान्य हिंदी लिखे जाने की खबर प्रकाशित की थी जबकि नियमतः विज्ञान वर्ग के छात्रों को सामान्य हिंदी विषय पढ़ाया जाता है। ऐसी स्थिति में यदि वह सामान्य हिंदी विषय में परीक्षा देते तो उनकी परीक्षा और उसका परीक्षा फल आगे चलकर अमान्य कर दिया जाता । बोर्ड द्वारा संशोधन के लिए समय सीमा बढ़ा दिए जाने से छात्रों के भविष्य में छाया कुहासा छंटने के आसार बढ़ गए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel