
बजट मे नए प्रयोग अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक- आशीष
बजट मे नए प्रयोग अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक’- आशीष त्रिपाठी, अर्थशास्त्र एवं फ़ाइनेंस जानकार अमेठी। 2020 के केंद्रीय बजट मे सरकार द्वारा जिन नए प्रयोगों को किया जाना है वह अर्थव्यवस्था के लिहाज से सकारात्मक साबित होंगे। पैन कार्ड के स्थान पर आधार कार्ड का वैकल्पिक प्रयोग करदाताओं को नई सुविधा और सरलीकरण की
बजट मे नए प्रयोग अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक’- आशीष त्रिपाठी, अर्थशास्त्र एवं फ़ाइनेंस जानकार
अमेठी।
2020 के केंद्रीय बजट मे सरकार द्वारा जिन नए प्रयोगों को किया जाना है वह अर्थव्यवस्था के लिहाज से सकारात्मक साबित होंगे। पैन कार्ड के स्थान पर आधार कार्ड का वैकल्पिक प्रयोग करदाताओं को नई सुविधा और सरलीकरण की ओर अग्रसर करेगा। नए करदाता बिना औपचारिक झंझट मे पड़े अपना टैक्स फाइल कर सकेंगे।
इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर मिलने वाले अपफ्रंट इन्सेंटिव से एक ओर सड़क पर लोड बियरिंग कम होगा जिससे सड़कों की आयु जादा होगी एवं मरम्मत लागत कम होगी तथा दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण और भयावह प्रदूषण को कम करने मे भी गैर-लागत मदद मिलेगी।
जीरो बजट फ़ार्मिंग से किसानों को फायदा पहुंचेगा। उच्च शिक्षा मे विदेशी विद्यार्थियों को रिसर्च के लिए आकर्षित करने जैसी नीतियों मे सुधार से भारत के विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता मे सुधार होगा तथा विदेशी विद्यार्थियों के आने से अप्रत्यक्ष रूप मे अर्थवयवस्था तथा फारेन रिजर्व मे भी वृद्धि होगी।
‘सुपर रिच श्रेणी’ के लिए सरचार्ज बढ़ाया जाना ‘मोर इन्कम मोर टैक्स’ के सर्वमान्य सिद्धांत के अनुसार देश के राजकोष को बढ़ाएगा।
हालांकि इस बजट मे रोजगार सृजन पर देश के युवाओं को निराशा हाथ लगी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List