दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार आदित्य झा
On
राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब राजनीति भी तेज होती हुई नजर आ रही है । ऐसे में आरोप प्रत्यारोप के लगातार दौर जारी है। बुराड़ी विधानसभा के भाजपा नेता सीए आदित्य झा ने आम आदमी पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार की निगाहों से सुप्रीम कोर्ट भी देख रहा है और साथ ही भाजपा के लगातार शराब घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तमाम पावर्स सुप्रीम कोर्ट ने छीन ली है।
जमानत के बाद वह अपने कार्यालय पर नहीं जा सकते और किसी प्रकार की फाइल पर वह सिग्नेचर नहीं कर सकते। जिसको देखते हुए उन्होंने खुद इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया। अतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने खुद कहा है कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं ना दें क्योंकि वह बहुत ज्यादा दुखी हैं। उनकी दो बातों में यह साफ जाहिर हो रहा है कि आतिशी सिर्फ डम्मी मुख्यमंत्री के तौर पर रहेंगे बाकी सारा कार्यभार खुद अरविंद केजरीवाल करेंगे। जिसको लेकर आतिशी के चेहरे पर मुख्यमंत्री बनने की खुशी कहीं से कहीं तक नहीं झलक रही भाजपा नेता आदित्य झा ने कहा की 2014 के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने इस्तीफा दिया।
इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की जनता की अनुभूति मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़ी और दोबारा चुनाव होने पर बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनी औऱ एक बार फिर से खुद अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बन बैठे जिन्होंने आज तक दिल्ली की जनता के साथ दुर्व्यवहार किया। आज एक बार फिर से वही दौर लाने और खुद अरविंद केजरीवाल आगामी चुनाव में बनने की रणनीति पर काम कर रहे ऒर फिर से दिल्ली की जनता का मत हासिल कर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे है।
लेकिन इस बार राजधानी दिल्ली की जनता जान चुकी है जिसके चलते अब अरविंद केजरीवाल का पुनः मुख्यमंत्री बनना नामुमकिन है और इस बार राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बल्कि भाजपा की सरकार बनेगी और फुल बहुमत से बीजेपी जीत कर आएगी और दिल्ली का मुख्यमंत्री भी भाजपा का ही होगा
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
समुदायिक स्वास्थ केंद्र तुलसीपुर में बाहरी दवाओं के नाम पर हो रहा मरीजो का शोषण
08 Nov 2024 16:54:59
कमीशन के चक्कर मे लगातार बाहरी दवा लिख रहे तुलसीपुर सीएचसी के सरकारी डाक्टर
अंतर्राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
06 Nov 2024 17:36:46
Internation Desk इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...
Comment List