जिलाधिकारी महोदया रुपईडीह ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट
लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं
On
शौचालय निर्माण की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही फर्जी रिपोर्ट
ब्लाक मुख्यालय पर पर वर्षों बाद बनकर तैयार हुए शौचालय में ताला लगा हुआ है। जहां पर जनप्रतिनिधियों सहित गर्भवती महिलाओं व तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
ब्यूरो गोण्डा। विकासखंड रुपईडीह ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई , लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं कराया। शौचालय निर्माण की रिपोर्ट शासन को फर्जी भेजी जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने का वीणा 2 अक्टूबर 2014 को केंद्र सरकार के द्वारा संकल्प लिया गया। इस योजना के अंतर्गत अक्टूबर 2019 तक सभी गांव को खुले में शौच मुक्त किए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था, लेकिन लक्ष्य के आंकड़ों के मुताबिक विकासखंड रुपईडीह के अंतर्गत आने वाले 106 ग्राम पंचायतों को लगभग ओडीएफ घोषित किया जा चुका है, लेकिन इन 106 ग्राम पंचायतों में आज भी आधे अधूरे शौचालयो के निर्माण देखने को मिल रहे हैं।

वहीं राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रति लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार अनुदान देकर खुले में शौच मुक्त करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन विभाग के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीनता के चलते शौचालयों का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका। विभागीय अधिकारियों ने वाहवाही के लिए अपनी पीठ थपथपाते हुए ओडीएफ घोषित कर चुके, वर्ष 2023-24 में विभाग के द्वारा 2569 शौचालय लाभार्थियों को दिया गया लेकिन आज तक शौचालयों का निर्माण पूरा नहीं हो सका। धरातलीय जांच करने पर इन सारे आंकड़ों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं।
2023-24 वर्ष मे 2569 शौचालयो के 3 करोड़ 7लाख 8 हजार रूपए लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी गई लेकिन लाभार्थियों के द्वारा शौचालयों को नहीं बनवाया गया। कुछ आधे अधूरे पड़े हुए हैं।
विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उदासीनता के चलते ब्लाक मुख्यालय पर पर वर्षों बाद बनकर तैयार हुए शौचालय में ताला लगा हुआ है। जहां पर जनप्रतिनिधियों सहित गर्भवती महिलाओं व तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एडीओ पंचायत महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी मीटिंग में है। कुछ देर बाद बात करें

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List