लालापुर थाना क्षेत्र में चोरों का बढ़ रहा हौसला।

महेरा गांव से चोरी करके भाग  रहे युवक को ग्रामीणों ने   दौड़कर पकड़ा।

लालापुर थाना क्षेत्र में चोरों का बढ़ रहा हौसला।

स्वतंत्र प्रभात।
लालापुर प्रयागराज
 
।यमुनानगर क्षेत्र के अन्तर्गत में देर रात 1:00 बजे करीब मेहरा गांव से ट्रैक्टर की पतासी खोलकर निकाला तभी उसी गांव के कन्हैया पाण्डेय  लेकर भागते हुए देख लिये उसके बाद उन्होंने उसको दौड़ते दौड़ते महेरा से करीब दो किलोमीटर दूर नागनपुर गांव में जाकर उस गांव के भी नीरज त्रिपाठी की मदद से पकड़ लिए उसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि युवक  घुरी गांव का निवासी था युवक अपना नाम राम शंकर भारतीया पिता का नाम बुदुन भारतीया बताया।
 
  उसके बाद लालापुर थाने में फोन करके सारी बात बताएं । पुलिस ने युवक को अपने साथ ले गए क्षेत्र में इसके पहले भी इस तरह की कई वारदात हुई हैं ट्रैक्टर की बैटरी चोरी तो कभी डीजल चोरी क्षेत्र इससे बहुत परेशान है यहां के आसपास के कई गांव में इस तरह की चोरी की वारदात आए दिन होती रहती थी लेकिन कोई अभी तक पकड़ नहीं पाया था पूरे क्षेत्र के लोग चोरी से परेशान थे । खासकर ट्रैक्टर में पुर्जो की ज्यादातर चोरी हुई है । घुरी गांव में भी तीन से चार ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हुई है  दो लोग का समरसेबल चोरी हुआ है। 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।