धूम-धाम से मनाया गया जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती

धूम-धाम से मनाया गया जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती

जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट बभनजोत,गोण्डा-अपना दल एस के तत्वाधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती विधान सभा गौरा स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि राम प्रगट पटेल (प्रदेश महासचिव किसान मंच) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर

जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट

बभनजोत,गोण्डा-
अपना दल एस के तत्वाधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती विधान सभा गौरा स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

मुख्य अतिथि राम प्रगट पटेल (प्रदेश महासचिव किसान मंच) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश के माटी से जुड़े हुए गांव, गरीब, किसानों के नेता थे जिन्होंने देश में एक आदर्श राजनीति की परिपाटी कायम की।

विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु पटेल (प्रदेश सचिव अपना दल एस व सदस्य जिला पंचायत टीकर) ने अपने वक्तव्य में बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने अपनी सहज, सरल, सर्वसुलभ, समर्पित व ईमानदार व्यक्तित्व के सहारे बिहार ही नहीं अपितु देश की राजनीति में भी एक आदर्श स्थान व पहचान बनाया।

दो बार मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व आजीवन चुनाव ना हारने के बाद भी उनके व्यक्तित्व में धन, वैभव, संपन्नता व अहंकार का सदैव अभाव पाया गया और बहुत ही विपन्न परिस्थितियों में अपना पूरा जीवन यापन करते हुए उन्होने पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित, किसान, कामगार समाज के लिए अत्यधिक सराहनीय योगदान दिया।संचालन राम धीरज पटेल,
अध्यक्षता राकेश वर्मा (जिलाध्यक्ष) ने किया।

कार्यक्रम में शिव प्रसाद पटेल, पेश्कार पटेल,श्रवण पटेल, विद्यासागर, राम रतन, आफताब अहमद पप्पू, पवन शर्मा, प्रिंस वर्मा, अजीमुद्दीन खान, राम प्रताप वर्मा,राजेश पप्पू, छोटे लाल, वशिष्ठ पांडेय, सालिग राम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel