
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने मनाया डिमांड दिवस
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर,गोण्डा- आंधी हो बरसात, होली हो या दीवाली,ईद हो या बकरीद गर्मी हो या ठंडी चौबीसों घंटे मुस्तैद से ड्यूटी कर रेलयात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने वाले स्टेशन मास्टर आज संघर्ष को विवश हैं। जिन स्टेशन मास्टर को रेलवे बोर्ड अपना आइकॉन व ब्रांडएंबेसडर मानता हैं उन्हीं से वो
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर,गोण्डा-
आंधी हो बरसात, होली हो या दीवाली,ईद हो या बकरीद गर्मी हो या ठंडी चौबीसों घंटे मुस्तैद से ड्यूटी कर रेलयात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने वाले स्टेशन मास्टर आज संघर्ष को विवश हैं।
जिन स्टेशन मास्टर को रेलवे बोर्ड अपना आइकॉन व ब्रांडएंबेसडर मानता हैं उन्हीं से वो बेहिचक बारह घंटे की लगातार अमानवीय ड्यूटी करा रहे हैं।जिसके विरोध में पुरे देश के सभी स्टेशन मास्टरों ने काली पट्टी बांध कर 15 जनवरी को मांग दिवस डिमांड डे मनाया ।
वही स्टेशन मास्टर का कहना है कि विगत तीन-चार दशको के सापेक्ष गाड़ियों के संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने से उन पर कार्य करना सिर्फ बोझ बढ़ा है बल्कि नई जिम्मेदारियों को भी सौंपा जा रहा है।ऐसे में हमारी मांगे जायज हैं जिन्हें पूरा होना चाहिए। स्टेशन मास्टर ने मांग की कि लगातार 12 घंटे कार्य लेना तत्काल बंद किया जाए। प्रत्येक सप्ताह सिर्फ दो रात्रि ड्यूटी का रोस्टर लागू हो।
एमएसीपी के तहत 5400 का ग्रेड पे दिया जाए। दोहरी लाइन में दो स्टेशन मास्टर की नियुक्ति,सेप्टी रिस्क एलाउंस दिया जाए ,एनपीएस के साथ साथ दो रेलवे की निजीकरण बन्द किया जाए , प्रत्येक स्टेशन पर रेस्ट रूम दिया जाए। स्टेशन मास्टरों का कहना है कि यदि हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया तो ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की प्रस्तावित आगामी 25 फरवरी 2020 को दिल्ली की विशाल रैली में आर-पार की हुंकार गूँजेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List