प्रेमिका के बाद प्रेमी ने भी तोड़ा दम देर रात्रि इलाज के दौरान मौत

प्रेमिका के बाद प्रेमी ने भी तोड़ा दम देर रात्रि इलाज के दौरान मौत

प्रेमिका के बाद प्रेमी ने भी तोड़ा दम देर रात्रि इलाज के दौरान मौत


शाहजहांपुर-जलालाबाद।

क्षेत्र के गांव ककरा में सोमवार शाम 3:30 बजे प्रेम संबंधों के चलते गोली मार कर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी।बचाव में आये लड़की के पिता के पैर में गोली लगी थी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।मृतक सनोज के बड़े भाई अनुज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मूलचंद्र उर्फ मुलायम को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ चल रही है।

ग्राम ककरहा के हाकिम सिंह की लड़की का पड़ोस के ही सजातीय लड़के सनोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते कई बार प्रीति के घर वालों ने सनोज और उसके परिवार में शिकायत की लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। गांव बालों के अनुसार प्रेमी सनोज की आदत ठीक नही थी जिसके चलते वह लड़की को आये दिन जबर्दस्ती अपने साथ ले जाता था जिसका परिवार विरोध करता था तो परिवार बालों को गंदी गंदी गालियां मिलती थी

महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़ Read More महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

प्रीति के घर बाले प्रेमी सनोज से बहुत परेशान रहते थे। रविवार की शाम को भी प्रेमी सनोज ने प्रीति के घर मे घुसकर खूब हंगामा किया था और आपस मे मारपीट भी हुई थी एक सप्ताह पहले भी दोनों परिवारों में विवाद हो चुका था लेकिन प्रेमी सनोज पर इश्क का ऐसा भूत सवार था जो उतरने का नाम ही नही ले रहा था।
गांव में खुलकर बताने को कोई तैयार नही है दबी जुबान से लोगो ने बताया कि सनोज की आदत सही नही थी वह दिनदहाड़े लड़की के घर मे घुस जाता था जिससे कि परिवार को लोगो को समस्या होती थी और गांव में बदनामी भी होती थी लेकिन सनोज बिल्कुल मानने को तैयार नही था।

उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त  Read More उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त 

गांव बालों के अनुसार सोमवार शाम को लगभग 3:30 बजे सनोज गुस्से में आया और प्रीति के घर मे घुस गया अंदर से दरवाजा भी बन्द कर लिया था जिस साईकिल से सनोज आया था वह उसने गुस्से में दरवाजे पर ही फेंक दी थी। घर के अंदर 20 मिनट तक शोर शराबा मचता रहा जिसके बाद एक के बाद एक चार फायर हुए जिस समय फायर हुए उस समय सनोज का पूरा परिवार प्रीति की छत पर था।किसी को यह अनुमान नही था कि स्थिति इतनी बिगड़ जायेगी।
 वहीं प्रीति के भाई मूलचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है प्रीति के पिता हाकिम के पैर में गोली लगी है जिसके कारण प्रीति के घर बालो की तहरीर अभी तक कोतवाली नही पहुंची है।

28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन  Read More 28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन 

इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी मूलचंद्र उर्फ मुलायम के विरुद्ध धारा 302,307 में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है वहीं दूसरे पक्ष से हाकिम सिंह का इलाज चल रहा है यदि कोई तहरीर आती है तो उसकी जांच करवा कर सम्भव कार्यवाही की जायेगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel