थाना खुटार क्षेत्र में खाद्य विभाग की लापरवाही से बच्चे हो रहे हैं बीमार

थाना खुटार क्षेत्र में खाद्य विभाग की लापरवाही से बच्चे हो रहे हैं बीमार

आखिर जिम्मेदार कौन ? फूड प्वाइजनिंग से बच्चों समेत पचास लोगों के बीमार होने का मामला—धरातल पर नहीं दिख रही कोई कार्रवाई —क्या प्रशासन को पुनरावृति का है इंतजार शाहजहांपुर। थाना खुटार क्षेत्र में काफी समय से मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री करने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं इसका ताजा मामला क्षेत्र के गांव

 आखिर जिम्मेदार कौन ? फूड प्वाइजनिंग से बच्चों समेत पचास लोगों के बीमार होने का मामला
—धरातल पर नहीं दिख रही कोई कार्रवाई
 —क्या प्रशासन को पुनरावृति का है इंतजा

 शाहजहांपुर। थाना खुटार क्षेत्र में काफी समय से मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री करने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं इसका ताजा मामला क्षेत्र के गांव दलीपपुर में सामने आ गया जिसमें 3 जून को कथित मिलावटी तेल से बनी चाट के खाने से लगभग 40 बच्चों समेत 50 लोग बीमार हो गए थे जिनमें से कुछ लोगों को जिला अस्पताल में रहकर जिंदगी से जंग लड़नी पड़ी शेष लोगों का उपचार गांव में ही किया गया था मामला हाई लेवल चर्चा में आने के बाद आनन-फानन में संबंधित अधिकारियों ने खानापूर्ति कर मामले को दबाने का प्रयास किया संयोगवश जनहानि होने से बाल बाल बच गई इस संबंध में खुटार चिकित्सा अधिकारी से पूछे जाने पर बताया गया कि इस चाट में मिलावटी तेल पर ही संदेह किया जा सकता है इतनी बड़ी मात्रा में मरीजों का संक्रमित होने में क्षेत्रीय आशा की तत्काल सूचना न देने की लापरवाही भी नजर आ रही हैइसी के साथ गाँव में इलाज करने  वाले झोला छाप निजी चिकित्सकों द्वारा लालच वस सूचना न देकर संक्रमित लोगों का इलाज करना गलत था इन लोगों के खिलाफ नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगीसंक्रमण की रिकवरी देर से होने पर उन्होंने बताया कि गांव में गंदगी भरी हुई है जिम्मेदार विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिएक्षेत्र में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री की शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया  इसकी जिम्मेदारी खाद्य विभाग की है भैंस के आगे बीन बजाने जैसा विभागीय अधिकारियों का हाल*मार्केट में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री होने की शिकायतों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लगातार किरकिरी होने के बावजूद भी खाद्य एवं रसद विभाग के आला अफसर मौन धारण किए हुए हैं मिलावटी खाद्य सामग्री खाने से 40 बच्चों के बीमार होने पर फूड इंस्पेक्टर महज खानापूर्ति करते नजर आए चाट विक्रेता से मार्केट से लाई हुई चार सामग्रियों का सैंपल भरा गया तो वहीं दुकानदार से केवल पाम आयल का सैंपल लिया गया और तो और फूड इंस्पेक्टर महोदय ताजा आम से बनी चटनी पर संदेह करते नजर आए हालांकि जिस का सैंपल ना मिल सका थाहोने वाली शिकायतों व घटनाओं पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारीगण कार्यवाही करना तो दूर की बात मार्केट में बिकने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग करना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं ऐसे में लोगों का विश्वास प्रशासन से उठता नजर आ रहा है

थाना खुटार क्षेत्र में खाद्य विभाग की लापरवाही से बच्चे हो रहे हैं बीमार
थाना खुटार क्षेत्र में खाद्य विभाग की लापरवाही से बच्चे हो रहे हैं बीमार
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel