
सांसद व राज्यमंत्री ने किया महरौनी गल्ला मण्डी का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां
ललितपुर। गल्ला मंडी महरौनी में झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा एवं राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने महरौनी गल्ला मण्डी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद एवं राज्यमंत्री ने बारदाने की स्थिति जानी एवं किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं सम्बंधित को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिये, साथ ही उन्होंने
ललितपुर।
गल्ला मंडी महरौनी में झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा एवं राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने महरौनी गल्ला मण्डी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद एवं राज्यमंत्री ने बारदाने की स्थिति जानी एवं किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं सम्बंधित को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिये, साथ ही उन्होंने मौके पर मंडी में बारदाने की समस्या का समाधान भी कराया।
उन्होंने कहा कि कृषक हमारे अन्नदाता हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, मण्डी में आने वाले कृषक भाईयों के लिए बैठने का उचित छायादार स्थान, पीने के लिए स्वच्छ एवं शीतल जल एवं शौचालय की व्यवस्था करें। मौके पर उन्होंने मण्डी में उपस्थित सभी किसानों, पल्लेदारों एव एसबीआई बैंक के कर्मचारियों का सम्मान किया, साथ ही किसानों, पल्लेदारों सहित मंडी सचिव एवं समस्त स्टाफ को पी.पी.ई. किट, माक्स, एवं कैलेंडर वितरित किए।
सांसद-मंत्री ने सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां
जब सांसद अनुराग शर्मा व राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथा महरौनी स्थित गल्ला मण्डी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुये नजर आये। सांसद व मंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम अवेहलना की है। जब सांसद और मंत्री ही सोशल डिस्टेंस का पालन नही करेंगे तो आम जनता कैसे सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List