
कोरोना वारियर्स की छवि में राजस्व विभाग भी किसी से कम नही
On
कुशीनगर, उप्र।कोरोना की जंग में जो लोग फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं वह करोना वारियर्स के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इस विपदा की घड़ी में लोगों को पका पकाया भोजन लगाया राशन पानी तो पहुंचा रहे हैं।लेकिन उनकी छवि दूसरे कोरोना वारियर्स के तरह
कुशीनगर, उप्र। कोरोना की जंग में जो लोग फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं वह करोना वारियर्स के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इस विपदा की घड़ी में लोगों को पका पकाया भोजन लगाया राशन पानी तो पहुंचा रहे हैं।लेकिन उनकी छवि दूसरे कोरोना वारियर्स के तरह उभर कर सामने नहीं आ रही है जी हां वह हैं लेखपाल और राजस्व प्रशासनिक अधिकारी।कोरोना की जंग जब लड़ी जा रही है उसमें सभी के जेहन में जो करोना वारियर्स की छवि उभर कर सामने आ रही है वह डॉक्टर ,नर्स ,पुलिस व सफाई कर्मचारी की है। परंतु इनसे अलग इस वैश्विक महामारी की जंग में एक और महकमा भी है जो साइलेंटली अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहा है।वह है राजस्व विभाग यह विभाग सदैव आपदा की घड़ी में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है ।गाँवो में आग लगना ,अतिवृष्टि से फसलों की क्षति होने ,आधी तूफान से घरों को गिरने ,बाढ़ के समय सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर उनके लिए राशन पानी की व्यवस्था करने आदि में केवल राजस्व विभाग के लेखपाल लगाया जिलाधिकारी तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं ठीक उसी प्रकार आज भी लेखपाल ,कानूनगो ,तहसीलदार एसडीएम कोरोना के जंग में निष्ठा पूर्वक अपने कर्त्तव्यों का पालन कर रहे हैं परंतु इनकी छवि अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह उभरकर लोगों के सामने नहीं आ रही है परंतु यह सच है कि ये भी करोड़ों योद्धा की तरह इस वैश्विक महामारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं इनके द्वारा अपने क्षेत्रों में रहने वाले गरीब मजदूर असहाय लोगों को निशुल्क पका पकाया भोजन राशन स्वयं पहुंचाया जा रहा है वहीं ये लोग बाहर से आने वाले लोगों ,छात्रों ,मजदूरों की सूची का डिटेल तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध करवा रहे हैं । जिले में बने सभी कोरेंटइन सेंटर पर जहां कोई जाना तक पसंद नहीं करता है।वहां लेखपाल सुबह से शाम तक रहकर कोरेंटिन किए गए लोगों को नाश्ता व भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं । गांव में बाहर से चोरी चुपके आए लोगों को चिन्हित कर उनके थारमल स्क्रीनिंग कराकर उनकी भी सूची प्रशासन को दे रहे हैं इसके साथ ही जो छात्र कोटा या इलाहाबाद से अपने घर आए हैं। उनको फोन पर उनसे उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेकर प्रशासन को उपलब्ध करवा रहे हैं ऐसे में इस तरह का काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को उचित सम्मान मिलना लाजमी है। कोरोना के इस लड़ाई में कोरोना योद्धा के रूप में योगेंद्र गुप्ता लेखपाल पडरौना इस वैश्विक महामारी में कोरोना वारियर्स की महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते अक्सर देखे जा रहे हैं इनके साथ ही मारकंडे मणि राजेश कुमार हरिओम पटेल लक्ष्मी वर्मा रमाकांत पांडे प्रदुमन राव नीलेश रंजन राव सहित अन्य लोग भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं वहीं तमकुहीराज तहसील में अश्वनी कुमार राय जयंत गुप्ता अशोक वर्मा नकछेड शाह खड्डा तहसील में विभव शर्मा मधुकर श्रीवास्तव हाटा तहसील में प्रदीप गुप्ता ,मार्कण्डेय गुप्ता ,धर्मेंद्र सिंह , कप्तानगंज तहसील में विपिन मणि , राहुल दीक्षित ,कसया तहसील में हरिशंकर सिंह बृजेश मणि मनोज चौरसिया राणा सिंह की भूमिका अग्रणी है |
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Sep 2023 17:08:58
डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने 29 सितंबर को कहा कि कर्नाटक सरकार को पानी रोकने के लिए उकसाने में कर्नाटक...
अंतर्राष्ट्रीय

29 Sep 2023 17:35:19
इंटरनेशनल न्यूज़ चीन ने अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को लेकर अपने खास दोस्त पाकिस्तान को करारा झटका...
Comment List