लॉकडाउन के दौरान पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया

लॉकडाउन के दौरान पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया

पाली(हरदोई) लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना खिलाने वाली पाली थाना पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया हैं। थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने समस्त पुलिसकर्मियों के सहयोग से गम्भीर बीमारी से जूझ रहे पाली नगर के दलित परिवार के एक युवक के परिजनों को तकरीबन 32 हजार की आर्थिक मदद कर मानवता की

पाली(हरदोई) लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना खिलाने वाली पाली थाना पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया हैं। थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने समस्त पुलिसकर्मियों के सहयोग से गम्भीर बीमारी से जूझ रहे पाली नगर के दलित परिवार के एक युवक के परिजनों को तकरीबन 32 हजार की आर्थिक मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आगे भी सम्भव मदद का भरोसा दिलाया

पाली नगर के मोहल्ला बाजार निवासी संतोष दिवाकर इस समय गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं। वर्तमान में उनका परिवार पाली नगर से सटे भगवंतपुर ग्राम में रहता हैं। संतोष और उनका भाई काफी सालों से पाली थाने पर पुलिसकर्मियों के पकड़े धोने का कार्य करता था। पिछले दो महीने से वह अचानक काफी बीमार हो गया। परिजनों ने उसे फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक वह लीवर और गुर्दे की गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं। फिलहाल उसका फर्रुखाबाद के अस्पताल में ही इलाज चल रहा हैं

जब इसकी जानकारी पाली थानाध्यक्ष डीपी सिंह को हुई तो उन्होंने संतोष के परिवार को तकरीबन 17 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की। गरीबी और मुफलिसी में जी रहे संतोष के इलाज में काफी पैसों की जरूरत हैं ऐसे में थानाध्यक्ष श्री सिंह के निर्देश पर पाली थाने के समस्त स्टॉफ ने 15 हजार रुपये की और व्यवस्था कर सोमवार को एसआई ब्रजेश सिंह, कांस्टेवल राजीव कुमार व टी.बी.सिंह ने भगवंतपुर में संतोष के आवास पर पहुंचकर उनके चाचा बाबूराम को यह धनराशि सौंपी। इन पुलिसकर्मियों ने संतोष के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर परिवार को आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं पीड़ित परिवार के पाली पुलिस की इस मदद को पाकर आंखों से आंसू छलक आये, परिवार ने समस्त पुलिस स्टॉफ को ढेरो दुआएं दी। पीड़ित परिवार ने कहा कि ऐसे में जब कोई उनकी मदद नहीं कर रहा तब पाली पुलिस ने उन्हें सहारा दिया हैं

टड़ियावां इंस्पेक्टर ने ग्राम पंचायत टेनी में किया सेनेटाइजर का छिड़काव!

टड़ियावां हरदोई वर्तमान में अपने देश भारत के साथ साथ पूरे विश्व में नॉबेल कोरोना वाइरस फैला हुआ हैं।जिसको लेकर के शासन प्रशासन पुलिस विभाग नागरिकों को प्रतिदिन जागरूक कर रहा है, एवं    इस कोरोना वाइरस को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन भी लगा हुआ है, इसके अतिरिक्त समय समय  से पुलिस विभाग एलाउंस के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर घर बाहर न निकलने की अपील  रहा है।इसके साथ ही पुलिस विभाग असहाय व गरीब लोगों की मद्दत भी कर रहा है।

आपको बताते चले कि आज 30 मार्च सोमवार के दिन कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेनी में सोमवार की सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र सरोज एवं वीरेंद्र सिंह यादव समाजसेवी,कांस्टेबल सतेंद्र कुमार वर्मा,अनुराग यादव ने ग्राम पंचायत टेनी के सभी गाँवो की सड़कों व गलियों में कोरोना वाइरस से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव किया एवं इंस्पेक्टर श्री सरोज ने सभी घरों पर जाकर के लोगों को घर बाहर न निकलने की अपील की।इसके साथ ही ग्राम पंचायत टड़ियावां में भी ग्राम प्रधान अमित कुमार गुप्ता ने सीएचसी अधीक्षक डॉ0मनु शर्मा के सहयोग से आज सोमवार के दिन कस्बा टड़ियावां सहित मजरा गाँवो में भी कोरोना वाइरस से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव कराया एवं अमित गुप्ता ने गाँव वासियों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की।

फोटो नही है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel