तीन साल, सीएम ने लिया मंत्रियों से हिसाब

तीन साल, सीएम ने लिया मंत्रियों से हिसाब

लखनऊ यूपी में अब तक भाजपा सरकार का सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री मंत्री है योगी आदित्यनाथ, तीन साल सरकार के पूरे होने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में सरकार के सभी मंत्रियों के साथ लगभग 4 घंटे तक बैठक की बैठक में एक एक मंत्री से उनके विभाग तथा प्रभारी

लखनऊ यूपी में अब तक भाजपा सरकार का सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री मंत्री है योगी आदित्यनाथ, तीन साल सरकार के पूरे होने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में सरकार के सभी मंत्रियों के साथ लगभग 4 घंटे तक बैठक की बैठक में एक एक मंत्री से उनके विभाग तथा प्रभारी जिलों में क्या काम किया गया है।मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को  तीन साल की उपलब्धियां मीडिया को बताएं अपने प्रभारी क्षेत्रों में लोगों की समस्या जानने को कहा ।  फ़ैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पतालों में जाकर उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरिक्षण करें और लोगों को जागरूक करें। किसानों से मिलकर बिना मौसम के हुई ओलावृष्टि नष्ट फसलों की जानकारी ले सरकार उसकी भरपाई करने को तैयार हैं।

बुधवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया के सामने पेस कान्फ्रेंस  कर तीन साल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर क्षेत्र पर काम किया है चाहे वो कुम्भ मेले के आयोजन के दौरान 24 करोड़ 56 लाख पर्यटकों के  आने से देश दुनिया में प्रदेश की पहचान बदली है। रोजगार- यूपी इन्वेस्टमेंट समिट, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट, स्वरोजगार अनेकों योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिया है।एक्सप्रेस वे – पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लगभग 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है

साल के अंत तक बन कर परा हो जाएगा। बुंदेलखंड एक्सपो वे भी लगभग अगली साल तक बन जाएगा।इन पर नंबर एक पर यूपी- स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजनाओं समेत उत्तर नंबर एक पर है।कानून व्यवस्था- मुख्यमंत्री के कहा घटनाओं में काफी कमी आई है।लूट पर 47 प्रतिशत , हत्या पर 21पतिशत , फिरौती पर 37.74 प्रतिशत , बलात्कार 18 प्रतिशत इस प्रकार से कानून सम्बंधित काफी सूधार  हुआ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel