शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता अति आवश्यक: कुँवर रामविलास रावत

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता अति आवश्यक: कुँवर रामविलास रावत

लखनऊ।विकास खण्ड काकोरी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा के प्रांगण में शुक्रवार को खेलो लखनऊ के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर किया।प्रतियोगी छात्रों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत ने

लखनऊ।विकास खण्ड काकोरी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा के प्रांगण में शुक्रवार को खेलो लखनऊ के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर किया।प्रतियोगी छात्रों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत ने कहा कि बचपन से ही खेलकूद में प्रतिभाग करने से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से बढ़ता है।इसलिए बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना अति आवश्यक है।खण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ ने पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी।

जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों की शारीरिक प्रतिभा निखर रही है।इस प्रतियोगिता का पूरा श्रेय सीडीओ को ही जाता है।उनके निर्देश पर ही इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे जिले में किया गया है।पहले ग्राम पंचायत स्तर पर फिर न्याय पंचायत स्तर पर उसके बाद ब्लॉक स्तर पर विजई प्रतिभागियों को जिला स्तर की टीमों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।खंड शिक्षा अधिकारी संतोष मिश्रा ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला स्तर पर काकोरी का नाम रोशन करने का आग्रह किया।ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ बालक में रजनू रावत एवं बालिका में प्रिया मिश्रा ने बाजी मारी,

100 मीटर सीनियर स्तर की दौड़ बालक में मनीष कन्नौजिया एवं बालिका में  बबीता ने प्रथम स्थान हासिल किया,400 मीटर दौड़ में  जूनियर बालक रितेश कुमार एवं बालिका शालिनी विजई रहे।सीनियर स्तर पर बालक रिंकू सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।लंबी कूद में जूनियर स्तर बालक में रितेश कुमार बालिका में सलोनी सीनियर स्तर बालक मनीष बालिका लक्ष्मी ने जीत हासिल की।वहीं कबड्डी जूनियर स्तर बालक भरोसा व खुशालगंज के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया।बालिका में थावर प्रथम स्थान पर कबड्डी सीनियर स्तर बालक में बड़ागांव एवं बालिका में भरोसा विजई रहे।खो-खो प्रतियोगिता बालक शिवरी एवं बालिका खुशहालगंज,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर बालक एवं बालिका में थावर के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया।रस्साकशी जूनियर बालक और बालिका खुशहालगंज एवं सीनियर स्तर में भरोसा के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के समापन पर विजई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मलिहाबाद विधानसभा के काकोरी ब्लाक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत एवं शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए सबको बधाई दी।खेल प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में व्याम शिक्षक धीरज त्रिपाठी,संजय पांडे,वीरेंद्र सिंह,वीपी सिंह,सुशील यादव,महेंद्र कुमार,अजय सिंह,अरविंद वर्मा,अगम कुमार  सहित आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel