
लहरपुर में ओवर लोड पर नही लग पा रहा अंकुश
लहरपुर सीतापुर लहरपुर में मज़ाशाह तिराहे पर विद्युत तारो से टच होता जाता गन्ने से भरा ट्रक सड़क पर सुरक्षित सफर के तमाम प्रयास हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर चल रहे भारी वाहन हादसों को दावत दे रहे हैं। गन्ना सीजन में ट्रकों में ऊंचाई तक भरे गन्ने के वाहन विद्युत
लहरपुर सीतापुर लहरपुर में मज़ाशाह तिराहे पर विद्युत तारो से टच होता जाता गन्ने से भरा ट्रक सड़क पर सुरक्षित सफर के तमाम प्रयास हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर चल रहे भारी वाहन हादसों को दावत दे रहे हैं। गन्ना सीजन में ट्रकों में ऊंचाई तक भरे गन्ने के वाहन विद्युत लाइनों से एकदम छूकर गुजर रहे हैं। ऐसे में वाहनों से पहले भी हादसे हो रहे हैं, लेकिन इनसे सीख नहीं ली जा रही। बुधवार को भी नगर में इस तरह के वाहन गुजर रहे थे। इन्हें रोकने को भी गंभीरता से प्रयास जरूरी है। फिर लहरपुर पुलिस ऐसा करने से नाकाम नज़र आ रही है।बिजली के तारों से बेहद नजदीक से गुजरा गन्ना का ट्रकमज़ाशाह तिराहे के निकट दोपहर में एक गन्ने से भरा ट्रक गुजर रहा था। पूरे ट्रक में तो गन्ना भरा था। जबकि ट्रक की बॉडी के ऊपर भी तीन से चार फुट ऊपर तक गन्ना भरा हुआ था । गन्ने ऊपर से गुजर रहे विद्युत लाइनों से लगभग छू रहे थे। ऐसे में हादसे की संभावना बनी हुई थी।माल वाहन वाहनों से भी हादसे का डर बना है।तंबौर की ओर से आ रहा एक माल वाहक वाहन लखीमपुर रोड की तरफ जा रहा था। पूरे ट्रक में ऊपर तक काफी ऊंचाई तक माल भरा था। ये भी बिजली के तारों से कुछ ही नीचे था। कई जगहों पर नीचे से गुजर रही लाइनों की चपेट में आने से भी बचा। ऐसे में हादसे में कोई देर नहीं लगती।ऐेसे वाहनों से हो चुके हैं हादसेकुछ सप्ताह पूर्व ही में गन्ने से भरा भारी ट्रक सड़क पर पलट गया था। दबाव से सड़क पर खड़े चार पहिया वाहन नीचे दब गया था। मज़ाशाह पर बने ऊंचे मानकविहीन फौव्वारा में जा घुसा था भारी वाहन ने फवारे में टक्कर मार दी थी, जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था और पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति गुल हो गई थी। बैंक में भी काम पूरे दिन बंद रहा था। शुक्र था कि हादसा रात को हुआ था और सड़क सूनी थी वरना हादसा संभव था। मज़ा शाह-बिसवां तिराहे पर होने वाले अधिकांश हादसों में ग्रामीण ट्रकों के ओवरलोड होने का आरोप लगाते हैं।सरकार की सख्ती से ओवरलोड वाहनों का चलन कम नहीं हुआ है । अब ऐसे वाहनों के चालक और मालिक दोनों पर केस दर्ज होना चाहिए , लेकिन गन्ने से भरे वाहनों पर बाडी से ऊंचाई तक गन्ने भरे रहते हैं। इस पर भी अंकुश कब लगाया जाएगा। मिलों कब को सचेत किया जाएगा।। या फिर लहरपुर पुलिस की सरपरस्ती में ये वाहन गुज़र रहे हैं।।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List