.jpg)
पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही की जांच की मांग
जिलाधिकारी को सौंपा ब्यापारियों ने ज्ञापन उरई (जालौन)। कदौरा पुलिस से पकड़वाया गया नकली गुटखा पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा उनकी टीम द्वारा की गयी द्वेषपूर्ण कार्यवाही की किसी सक्षम अधिकारी से जांच करवाये जाने की मांग को लेकर ब्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले ब्यापारियों
जिलाधिकारी को सौंपा ब्यापारियों ने ज्ञापन
उरई (जालौन)। कदौरा पुलिस से पकड़वाया गया नकली गुटखा पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा उनकी टीम द्वारा की गयी द्वेषपूर्ण कार्यवाही की किसी सक्षम अधिकारी से जांच करवाये जाने की मांग को लेकर ब्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले ब्यापारियों में रविकांत शिवहरे, संतोष गुप्ता जिलाध्यक्ष वैश्य समाज, राघवेंद्र गुप्ता जिला महामंत्री, प्रमोद कुमार गुप्ता,. रघवीर शरण शिवहरे,संतोष गुप्ता, वीरसिंह, संजीव उपाध्याय, कंचन शिवहरे, हरिओम शिवहरे ने ज्ञापन देते हुए बताया कि 3 फरवरी को मेरे द्वारा कदौरा पुलिस के सहयोग से बस स्टाप पर नकली गुटखा बेचते हुए एक युवक को पकड़ा था जिस पर पुलिस ने युवक की निशानदेही पर गुटखा की अवैध फैक्ट्री पकड़ने सफलता पायी थी उक्त कार्यवाही पर द्वेष भावना के चलते 14 फरवरी को जिला खाद्य सुरक्षाधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा मेरे आवास एवं दुकान पर छापा मारकर द्वेषपूर्ण कार्यवाही की गयी जबकि उस दिन प्रार्थी मौजूद नहीं था पिताजी मौजूद थे जो बीमार णल रहे है
टीम के सदस्यों ने जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये जबकि मेरे सामने एक भी सैम्पल नहीं भरा गया। इतना ही नहीं टीम के लोगों ने नसैनी लगाकर चढ़ने का प्रयास किया तो महिलाओं के साथ टीम के लोगों अभद्रता कर डाली साथ टीम के साथ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने मेरी माता जी को चाटा तक मार दिया और धक्का देकर गिरा दिया। पीडित रविकांत ने बताया कि उसे फोन से सूचना मिली तो वह उरई से घर वापस पहुंचा तो गोदाम की चाबी उपलब्ध कराई, कचरी का तेल और तेल का सैम्पल जो उक्त टीम ने अखबार में दर्शाया है जो तेल मेरे बड़े भाई जिनका मकान मेरे मकान से अलग है और हम अलग रहते है।दूसरे की दुकान का सैंपल बोतल में भरकर मेरे नाम लिख दिया और मेरे नाम से कदौरा थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया है। ब्यापारियों ने जिलाधिकारी से सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करवाये जाने की मांग उठाई है जिससे निर्दोष को न्याय मिल सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List